मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ की घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है- नरेंद्र सिंह तोमर - बीजेपी नेता के साथ मारपीट

राजगढ़ मामले में बीजेपी नेता के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. नरेंद्र सिंह तोमर ने राजगढ़ कलेक्टर के कृत्य को अपराध बताते हुए उसे निंदनीय कहा.

narendra-singh-called-rajgarh-incident-unfortunate-morena
नरेंद्र सिंह ने राजगढ़ घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

By

Published : Jan 24, 2020, 11:48 PM IST

मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना दौरे पर पहुंचे. सर्किट हाउस पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान चर्चा करते हुए राजगढ़ घटना पर बयान दिया. केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने राजगढ़ घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इसी के साथ नरेंद्र सिंह ने राजगढ़ कलेक्टर के कृत्य को अपराध बताते हुए उसे निंदनीय कहा.

नरेंद्र सिंह ने राजगढ़ घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण


गौरतलब है कि राजगढ़ मामले में बीजेपी नेता के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ बीजेपी पूरे प्रदेश में इसके खिलाफ विरोध दर्ज करा रही है. वहीं आईएएस लॉबी भी अपना विरोध दर्ज करा रही है. इसी के साथ बीजेपी के पूर्व मंत्री बद्री लाल यादव पर अश्लील टिप्पणी करने के लिए मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमें उनकी गिरफ्तारी भी हो गई है. इससे साफ है कि अभी ये मामला और भी तूल पकड़ने वाला है. नरेंद्र सिंह ने सार्वजनिक जीवन में किसी को भी निंदा के योग्य काम नहीं करने की बात भी कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details