मुरैना। उपचुनावों को लेकर भले ही अभी तारीखों का एलान नहीं हुआ हो, लेकिन कांग्रेस-बीजेपी ने अपने-अपने दांव चलने शुरू कर दिए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पेन ड्राइव जारी कर कर्ज माफी वाले किसानों की सूची जारी की है, जिस पर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पलटवार करते हुए कहा है कि, कांग्रेस द्वारा फर्जी सूची जारी की गई है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि, रही बात फिर से वायदे करने की, तो जब कांग्रेस सरकार में ही नहीं है, तो फिर उनके वादे का क्या महत्व है. केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा, जब सरकार थी तो वो कर्जा माफ कर नहीं पाए और अब तो उपचुनाव में बीजीपी को सरकार में रहने के लिए महज 9 सीटें चाहिए और कांग्रेस को 27 सीटें चाहिए, जो जिंदगीं में नहीं मिलेगी. कांग्रेस सपने में भी सरकार फिर से नहीं बना सकती है.
BJP को चाहिए 9 सीटें, कांग्रेस को 27, जो जिंदगीं में नहीं मिलेंगी- नरेंद्र सिंह तोमर - Infrastructure construction
कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पूर्व सीएम कमलनाथ के किसान कर्जमाफी की सूची को फर्जी करार दिया है, साथ ही कहा है कि, 'बीजेपी को सरकार में बने रहने के लिए सिर्फ 9 सीटें चाहिए, जबकि कांग्रेस को वापसी करने के लिए 27 सीटें चाहिए, जो जिंदगी में नहीं मिलेंगी'.
केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर
आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र में अधोसंरचना निर्माण के लिए एक लाख करोड़ रुपए का फंड जारी किया है. इस योजना के तहत मध्यप्रदेश में केंद्र सरकार ने 12 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा हो चुकी है. उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा जारी पैकेज में मध्यप्रदेश को काफी लाभ मिलेगा.
Last Updated : Aug 31, 2020, 10:40 PM IST