मुरैना। यूको बैंक लोन फर्जीवाड़े मामले में बैंक सूत्रों से वेयर हाउस संचालकों के नाम और फर्जीवाड़े की राशि सामने आई है. बता दें सीबीआई ने फर्जीवाड़े से जुड़े कार्यालय और संचालकों के निवास पर छापामार कार्रवाई के लिए 13 टीमें बनाई थी. कार्रवाई के दौरान कांग्रेस विधायक रघुराज सिंह कंसाना के भाई और भतीजे का नाम सामने आने से प्रदेश में सियासी हलचल शुरू हो गई है.
यूको बैंक लोन फर्जीवाड़े के आरोपियों के नाम आए सामने - कांग्रेस विधायक रघुराज सिंह कंसाना
प्रदेश के मुरैना में 186 करोड़ अधिक के बैंक घोटाले में आरोपियों के नाम सामने आए है. बता दें मुरैना विधायक रघुराज सिंह कंसाना के भाई और भतीजे का नाम भी इस घोटाले में आया है.
यूको बैंक लोन फर्जीवाड़ा
सीबीआई की अब उन व्यवसाइयों के पर कार्रवाई करेगी, जिनके जिनके नाम से फर्जी रसीदें जारी कर यूको बैंक की मुरैना शाखा से 186 करोड़ 71 लाख का फर्जी लोन लिया था. इस फर्जीवाड़े में शहर के सैकड़ों प्रतिष्ठित व्यापारी भी शामिल हैं, कुल 372 लोगों के नाम से लोन के फर्जीबाड़े में सामने आ चुके हैं.
इन लोगों के नाम आए सामने
- श्रीराम वेयर हाउस मुरैना के संचालक मुकेश कुमार सिंगर, राशि 13 करोड़ 70 लाख
- मां बिजासन एग्रो इंडस्ट्रीज मुरैना के संचालक रविंद्र शर्मा एवं संगीता शर्मा, राशि 10 करोड़ 70 लाख
- नशा सीरियस कंसाना वेयरहाउस मुरैना के संचालक कुशल सिंह कंसाना, राशि 8 करोड़ 80 लाख
- शर्मा एग्रो वेयरहाउस मुरैना के संचालक मुरारी लाल शर्मा, राशि 2 करोड़ 72 लाख
- मैसर्स शांति भंडार गृह मुरैना के संचालक हरीश बंसल, हीरा जैन, राशि 24 करोड़ 70 लाख
- बीएल भंडार गृह मुरैना की संचालक संगीता अग्रवाल, राशि 31 करोड़ 33 लाख
- शांति वेयरहाउस मुरैना की संचालक लीलावती अग्रवाल, राशि 20 करोड़ 07 लाख
- देवी राम एग्रो वेयरहाउस मुरैना की संचालक सरिता शर्मा, राशि 55 करोड़ 59 लाख
- देवीराम कोल्ड स्टोन आइस फैक्ट्री रामपुर के संचालक निवास और राघवेंद्र शर्मा, राशि 10 करोड 65 लाख
- देवीराम कोल्ड स्टोर एवं आइस फैक्ट्री मुरैना संचालक के श्रीनिवास शर्मा, राघवेंद्र शर्मा, अंजली श्रीनिवास, सरिता शर्मा, राशि 9 करोड़ 97 लाख
Last Updated : Nov 6, 2019, 3:50 PM IST