मुरैना। कांग्रेस सांसद व कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ चुनाव प्रचार के लिए चंबल-अंचल के मुरैना पहुंचे. यहां नकुलनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम जो वचन देते हैं, उसे पूरा भी करते हैं. बीजेपी की तरह झूठ नहीं बोलते. आपने 15 महीने की कमलनाथ सरकार को देखा है. इस बार हमारी सरकार बनती है तो, एमपी के हर परिवार के व्यक्ति को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा व 10 लाख का दुर्घटना बीमा फ्री में दिया जाएगा. किसानों को सिंचाई के लिए 12 घंटे बिजली के साथ 5 हॉर्स पॉवर तक फ्री बिजली व 10 हॉर्स पॉवर वालों को आधे रेट में बिजली दी जाएगी.
नुकलनाथ ने सभा को किया संबोधित:मुरैना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के समर्थन में शुक्रवार को एक सभा का आयोजन किया गया था. यह सभा शहर स्थित जीवाजी गंज में आयोजित की गई. इस सभा मे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. नकुलनाथ ने मुरैना की धरती को प्रणाम करते हुए कहा कि, मैं यहां दूसरी बार आपके बीच आया हूं, लेकिन यहां से खाली हाथ वापस नहीं जाऊंगा. अपने भाई व कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने आया हूं और आपसे आशीर्वाद लेकर ही जाऊंगा.
नकुलनाथ ने गिनाई योजनाएं:उन्होंने कहा कि 17 नवम्बर को होने वाला चुनाव दो पार्टियों के बीच होने वाला चुनाव नहीं है. यह आपके भविष्य को तय करने वाला चुनाव है. मतदान के बाद जो भी सरकार बनेगी, वह आपके बच्चों का भविष्य तय करेगी. देश में सिर्फ कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो गरीब, मजदूर व किसानों की चिंता करती है. आपका भविष्य कांग्रेस सुरक्षित करेगी. इसलिए आप अपना वोट कांग्रेस को दें. आपका कीमती वोट कमलनाथ को फिर मुख्यमंत्री बनाएगा. अगर हमारी सरकार बनती है तो, कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों को 500 रुपए, 9 से 10वीं के बच्चों को 1000 रुपए व 11 से 12वीं कक्षा के बच्चों को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.