मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में बैरिकेडिंग हटाने पर नायब तहसीलदार और पुलिसकर्मियों ने विवाद

कोरोना कर्फ्यू के दौरान बाइक से जा रहे नायब तहसीलदार का बैरिकेडिंग पर पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया. मालमा इतना बड़ा की सीएसपी और एसडीएम को मौके पर पहुंचकर विवाद सुलझाना पड़ा.

By

Published : Apr 22, 2021, 9:31 PM IST

Controversy between Naib Tehsildar and Policemen
नायब तहसीलदार और पुलिसकर्मियों में विवाद

मुरैना। कोरोना कर्फ्यू के दौरान मुरैना शहर के एमएस रोड पर लगाए गए बैरिकेड हटाकर निकल रहे नायब तहसीलदार को टोकना पुलिसकर्मी पर भारी पड़ गया. इस दौरान नायब तहसीलदार ने पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ जमकर खरी-खोटी सुनाई जबकि उनकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी कर दी. मामला ज्यादा बिगड़ने लगा तो एसडीएम और सीएसपी को मौके पर आकर विवाद को सुलझाना पड़ा.

इस बैरिकेडिंग पर हुआ था विवाद

बाइक से जा रहे थे नायब तहसीलदार

ये पूरा घटनाक्रम बुधवार दोपहर का बताया जा रहा है, जब सिटी कोतवाली थाने के सामने पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रास्त बन कर दिया था. इस दौरान नायब तहसीलदार एक आरआई की बाइक पर बैठकर बैरियर की तरफ जा रहे थे. जब नायब तहसीलदार ने बाइक से उतरकर बैरिकेड हटाया तो पुलिसकर्मी उन्हे पहचान नहीं पाए और सख्ती दिखाने लगे. इसके बाद नायब तहसीलदार पुलिसकर्मियों पर बिफर पड़े और उन्हें जमकर फटकार लगाई. घटना की जानकारी लगते ही सीएसपी और एसडीएम मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details