मुरैना। सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वेयरहाउस से सरसों चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 71 बोरी सरसों भी बरामद की गई है. इसके साथ ही चोरी की घटना में इस्तेमाल किया गया ट्रैक्टर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीन आरोपियों के साथ मिलकर अन्य चार लोगों ने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था, जिनकी तलाश की जा रही है.
वेयरहाउस से सरसों चोरी मामले में तीन गिरफ्तार, 71 बोरी सरसों के साथ ट्रैक्टर बरामद - Three arrested for mustard theft in Morena
मुरैना की सिविल लाइन थाना पुलिस ने वेयर हाउस से सरसों चोरी मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने 71 बोरी सरसों के साथ ही ट्रैक्टर बरामद किया गया है.
बता दें, 14 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने गुप्ता वेयरहाउस के पीछे की दीवार तोड़कर 84 बोरी सरसों की चोरी कर ली थी, मामले की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस जांच में जुटी थी. तभी मुखबिर से सूचना मिली, ये आरोपी लॉकडाउन के समय सरसों की बोरियां बेचने के लिए व्यापारियों से संपर्क कर रहे हैं, जिस आधार पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया.
इस पूरे मामले में कुल सात आरोपी हैं, जिनमें से अनिल सिकरवार, उम्मेद सिंह और रवि कुशवाह तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार के साथ ही इनके पास से 71 बोरी सरसों और टैक्टर बरामद कर लिया है, जिसकी कीमत पांच लाख रुपए बताई जा रही है और बाकी चार फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों से जिले की अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.