मुरैना। जिले के अम्बाह थाना क्षेत्र के खूजरी रोड क्षेत्र में घर में पानी भरने के विवाद में देवर ने अपनी ही भाभी की हत्या कर दी, हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पानी भरने के विवाद में देवर ने की भाभी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - murder in dispute of water filling
मुरैना के अम्बाह में पानी भरने के विवाद को लेकर देवर ने अपनी ही भाभी की हत्या कर दी. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
खजूरी रोड के गली नंबर 7 में रहने वाले मोहर सिंह श्रीवास की पत्नी सरस्वती की पानी भरने को लेकर उसके पति के छोटे भाई धर्मेन्द्र श्रीवास से विवाद हो गया. जिसके बाद सरस्वती धर्मेन्द्र को लोहे की रॉड से मारने के लिए दौड़ी, तभी धर्मेन्द्र ने लोहे की रॉड सरस्वती के हाथ से छीनकर उसके ही सिर पर दे मारा और सरस्वती जमीन पर गिर पड़ी. फिर धर्मेंद्र ने सरस्वती की गला घोंटकर हत्या कर दी.
हत्या की सूचना मिलते ही अम्बाह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.