मुरैना। महापौर अशोक अर्गल की मुश्क्लिें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं. निगम के करीब एक दर्जन पार्षदों ने मेयर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्षदों ने महापौर पर निगम कमिश्नर के रिलीव होने के बावजूद अपने मनपसंद ठेकेदारों का भुगतान कराने का सनसनीखेज आरोप लगाया है.
मेयर अशोक अर्गल के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा, निगम परिषद की बैठक बुलाने की मांग - पार्षदों का धरना मुरैना
मुरैना नगर निगम महापौर अशोक अर्गल की के खिलाफ निगम के करीब एक दर्जन पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया. पार्षदों ने महापौर की शिकायत चंबल संभाग कमिश्नर से की है.
पार्षदों ने निगम कमिश्नर मूलचंद वर्मा को रिलीव करने की प्रक्रिया को नियमों के खिलाफ बताया है. पार्षदों ने महापौर की शिकायत चंबल संभाग कमिश्नर से की और सभापति को आवेदन देकर नगर निगम परिषद की बैठक बुलाने की मांग की.
आपको बता दें कि इसके पहले सफाई कर्मचारियों ने महापौर के खिलाफ मोर्चा खोला था. हालांकि उन्हें मेयर ने मना लिया था, लेकिन अब नगर निगम में हो रही तनातनी से माहौल एक बार फिर गर्माया हुआ है. देखना होगा कि मेयर नाराज पार्षदों को कैसे खुश करते हैं.