मुरैना। जिले में भी पारा 2 डिग्री तक पहुंच चुका है. और लगातार गिरते तापमान और बढ़ती सर्दी को देखते हुए नगर निगम मुरैना ने बेसहारा लोगों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था की है. इसी के साथ ही बेसहारा लोगों को आश्रय स्थल तक लाने और छोड़ने के लिए निःशुल्क वाहन की व्यवस्था के साथ-साथ सर्दी से बचाव के लिए अलाव और हीटर का इंतजाम किया गया है.
बेसहारा लोगों के लिए नगर निगम ने किये सर्दी से बचाव के इंतजाम - निःशुल्क वाहन व्यवस्था
सर्दी के प्रकोप को देखते हुए मुरैना नगर निगम ने बेसहारा लोगों के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था कराई है और साथ ही सर्दी से बचाव के लिए अलाव और हीटर का इंतजाम किया गया है.
बता दें की हर रोज कर्मचारियों द्बारा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से लगभग 10 से 12 लोगों को इन आश्रय स्थल पर रात गुजारने के लिए ले जाया जाता है और छोड़ने के लिए नगर निगम ने 6 कर्मचारियों को तैनात किए हैं, जो दो शिफ्ट में काम कर रहे हैं.
नगर निगम आयुक्त अमर सत्य गुप्ता ने बताया कि इस बार जिले में अधिक सर्दी बढ़ने के कारण निराश्रित और बेसहारा लोगों को लाने और छोड़ने के लिए ये निःशुल्क वाहन सेवा शुरू की गई है और साथ ही ये सेवा कॉल पर भी उपलब्ध कराई गई है.