मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPPSC की परीक्षा जारी, मुरैना में 16 केंद्रों पर 5 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल - Morena will have more than 5 thousand candidates in 16 centers.

मुरैना। जिले सहित आज पूरे प्रदेश में एमपी पीएससी की परीक्षा आयोजित हो रही है. मुरैना में परीक्षा के लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 5 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो सकते है. केंद्रों पर प्रवेश के लिए छात्रों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है.

MPPSC exam started
MPPSC की परीक्षा शुूरू

By

Published : Jan 12, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 3:27 PM IST

मुरैना। जिले सहित पूरे राज्य में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रशासनिक सेवा एवं वन सेवा अधिकारियों की परीक्षा आज आयोजित की जा रही है. परीक्षा के लिए मुरैना जिले में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 5 हजार से अधिक अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने आयोग के निर्देश और मापदंडों के अनुसार 16 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. परीक्षा में किसी भी तरह की अनुचित साधनों का प्रयोग ना हो इसके लिए सतत निगरानी रखी जा रही है.

MPPSC की परीक्षा शुूरू


परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले छात्रों की बारीकी से तलाशी ली गई है. कोई भी प्रतिबंधित सामग्री परीक्षा कक्ष में ले जाने पर पूरी सख्ती बरती जा रही है. कई छात्रों को देरी के चलते तो कोई ओरिजनल पहचान पत्र व दस्तावेज नहीं ले जाने के चलते परीक्षा नहीं दे सका. कलेक्टर प्रियंका दास सहित जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदार को प्रत्येक सेंटर पर स्थाई पैनल के रूप में नियुक्त किया गया है.


साथ ही पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई है जो, विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल पेट्रोलिंग के माध्यम से सतत निगरानी रखेंगे. सभी परीक्षा केंद्रों के पास सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को पूरी सुरक्षा के साथ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर को भेजा जाएगा.

Last Updated : Jan 12, 2020, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details