मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP : मुरैना जिले के आसपास के थानों का एसपी ने रात में लिया जायजा, 5 पुलिसकर्मी निलंबित - एसपी मुरैना आशुतोष बागरी ने अंबाह और पोरसा थाने का निरीक्षण किया

मुरैना में कानून व्यवस्था कितनी दुरुस्त है और पुलिसकर्मी कितने मुस्तैद हैं, इसका पता लगाने के लिए मुरैना पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने खुद थानों में जाकर रात को जायजा लिया. पोरसा थाने में एक महिला एसआई सहित पांच पुलिसकर्मी गैरहाजिर पाए गए, इसे उन्होंने गंभीरता से लिया और पांचों को तुरंत निलंबित कर दिया. साथ ही अंबाह थाने पर पूरा स्टॉफ अलर्ट मिला. जिन्हें पुलिस अधीक्षक ने 500 रुपए नगद इनाम राशि देकर पुरस्कृत किया.

Five policemen suspended in Morena
मुरैना में पांच पुलिसकर्मी निलंबित

By

Published : Jun 7, 2022, 1:59 PM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की पुलिस की कार्यप्रणाली को परखने के लिए पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने खुद थानों में जाकर रात को जायजा लिया. जिन थानों में कर्मचारी नदारद मिले, उन्हें निलंबित कर दिया गया. वहीं दूसरी तरफ मुस्तैद पुलिस जवानों को पुरस्कृत किया गया. बताया गया है कि, पुलिस अधीक्षक बागरी ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात को अंबाह, पोरसा थानों का जायजा लिया.

नगद इनाम राशि देकर पुरस्कृत किया: एसपी ने रात दो बजे पोरसा थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक वहां एक घंटे तक खड़े रहे, लेकिन पांच पुलिस कर्मी नहीं आये. एक महिला एसआई सहित पांच पुलिसकर्मी गैरहाजिर पाए गए, इसे उन्होंने गंभीरता से लिया और पांचों को तुरंत निलंबित कर दिया. उसके बाद एसपी बागरी जब अंबाह थाने पहुंचे, तो वहां का पूरा स्टॉफ अलर्ट मिला. जिन्हें पुलिस अधीक्षक ने 500 रुपए नगद इनाम राशि देकर पुरस्कृत किया. मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, नगरीय निकाय व नगर पंचायत के चुनाव आ चुके हैं, इसलिए पुलिस सतर्क रहे.

ASI Informer Of Smugglers : ASI ही करता था पशु तस्करों के लिए मुखबरी, पशु क्रूरता की FIR दर्ज

लापरवाही पर स्पष्टीकरण: पुलिस अधीक्षक जब पोरसा थाने पहुंचे, तो देखा कि थाने के शस्त्रागार की सुरक्षा एक होमगार्ड सैनिक से करवाई जा रही थी. इस घोर लापरवाही पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी रामपाल सिंह जादौन व एचसीएम से इस लापरवाही को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है तथा स्पष्टीकरण देने के बाद उन्हें दण्डित किया जाएगा.

इनपुट - आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details