मुरैना। भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर निजी दौरे पर मुरैना पहुंचीं. यहां साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने देशभर में बच्चियों के साथ हो रहे आत्याचार की निंदा की है. साध्वी प्रज्ञा का कहना है कि हाथरस में उस बालिका के साथ बहुत अत्याचार हुआ है. देश में जो भी घटनाएं हुई हैं बलात्कार की और उसके बाद बच्चियों की हत्या की वास्तव में बहुत निंदनीय हैं. इस तरह की घटना कहीं भी हो स्वीकार नहीं है.
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराध और अपराधियों को बिल्कुल स्वीकार नहीं करते और अपराधियों को उचित दंड देते हैं. इतना तो विश्वास करना पड़ेगा. क्योकि जब से योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में आए हैं वहां कि स्थिति बहुत अच्छी हुई है. हाथरस मामले में भी पीड़ितों को इंसाफ जरूर मिलेगा.