मुरैना।फेमस किसान ब्रांड कंपनी का इस्तेमाल कर जिले से फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है, जहां किसान कंपनी का नाम इस्तेमाल कर नकली पाइप बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट से मिली परमिशन के बाद किसान इरिगेशन एण्ड इन्फ्रास्टक्चर लिमिटेड के कर्मचारियों ने इस नकली पाइप बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है, इस छापेमार कार्रवाई में टीम ने फैक्ट्री और 5 अलग-अलग दुकानों से करीब 5 करोड़ का माल जब्त किया है. यह कार्रवाई दिल्ली साकेत कोर्ट के द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर के नेतृत्व में की गई है, कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री में कर्मचारी काम करते हुए मिले थे. बता दें कि इन फैक्ट्रियों में किसान शब्द के आगे-पीछे कुछ शब्द और जोड़कर पाइप बनाए और बेचे जा रहे थे.
ब्रांडेड कंपनी के नाम पर फर्जीवाड़ा: किसान इरीगेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की लीगल एडवाइजर और नवकार एसोसिएट्स की अधिवक्ता नम्रता जैन ने बताया कि "पिछले कुछ महीनों से कंपनी की सेल बिलकुल डाउन हो गई थी. पड़ताल के दौरान पता चला कि चंबल के मुरैना और ग्वालियर में पहले की अपेक्षा माल बहुत कम जा रहा है, जबकि वहां पर किसान पाइप की डिमांड पहले की अपेक्षा काफी बढ़ गई है. इसके बाद मुरैना और ग्वालियर में कंपनी के कर्मचारियों ने आकर देखा तो यहां कुछ दुकानों पर किसान कंपनी के पाइप बड़ी संख्या में रखे हुए थे, उनकी बारीकी से पड़ताल की गई तो पता चला कि इन पाइपों पर किसान ऊर्जा, किसान सुप्रीम, किसान शक्ति और किसान के आगे-पीछे कुछ और शब्द जोड़कर पाइप बेचे जा रहे हैं, जो किसान पाइप की तरह ही दिखता है."