मुरैना। जिले में एक तरफ आला अधिकारी जनता के बीच पुलिस की छवि सुधारने के लिए संजीदा हैं तो वहीं दूसरी तरफ अधीनस्थ कर्मचारी उदासीन हैं. अधीनस्थों के कारनामें कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली को सवालों के घेरे में ले आते हैं. ताजा मामला जिले के सीमावर्ती नगरा थाना पुलिस का है. जिसका एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में भिण्ड जिले की सीमा में स्थित गांव उदोतगढ़ में शराब पीकर और बोतल हाथ में लेकर पुलिस के आरक्षक ग्रामीणों पर पुलिसिया रौब झाड़ते हुए उलझ रहे थे. ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. (MP Police Video)
बेवजह जमाते हैं पुलिसिया रौब: बताया जा रहा है कि आरक्षक मधुराज भदौरिया और भूपेंद्र यादव अक्सर शराब पीकर बेवजह ग्रामीणों पर पुलिसिया रौब जमाते हैं. मंगलवार की शाम दोनों आरक्षक उदोतगढ़ गांव में शराब दुकान पर पहुंचे यहां शराब पी और बोतल भी ली. इस दौरान वे दुकान के पास एक युवक पर पुलिसिया रौब झाड़कर उससे उलझ गए. ग्रामीण एकत्रित हो गए तो आरक्षकों ने उस युवक को धमकी दी कि बाइक लेकर बिना हेलमेट अगर हमारी थाना सीमा में आए तब कार्रवाई कर सारी ऐंठ निकाल देंगे.