मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Nikay Chunav 2022: कांग्रेस का आरोप- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करवा रहे फर्जी मतदान, चुनाव आयोग से की शिकायत - madhya pradesh news in hindi

मुरैना निकाय चुनाव 2022 की वोटिंग के दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर फर्जी मतदान करवा रहे हैं, जिसके बाद विपक्ष ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. (MP Nikay Chunav 2022) (fake voting in morena) (Congress alleged on Narendra Singh Tomar)

MP Nikay Chunav 2022 Congress alleged on Narendra Singh Tomar
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करवा रहे फर्जी मतदान

By

Published : Jul 13, 2022, 5:26 PM IST

मुरैना। शहर में आज नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जिला प्रशासन तथा पुलिस अधिकारियों पर भाजपा का एजेंट होने और फर्जी मतदान करवाने का आरोप लगाया है. कांग्रेसियों का कहना है कि "केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के इशारे पर भाजपा की महापौर प्रत्याशी को जितवाने का खेल चल रहा है, पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशियों को थाने में बैठा दिया, जबकि भाजपा के गुंडे पोलिंग बूथों के अंदर फर्जी मतदान करवा रहे हैं. हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग तथा एसपी से की है." (MP Nikay Chunav 2022) (fake voting in morena) (Congress alleged on Narendra Singh Tomar)

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करवा रहे फर्जी मतदान

भाजपा के गुंडों ने धमकाकर करवाए फर्जी मतदान:किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर और शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा ने आज कांग्रेस के जिला पदाधिकारियों के साथ बैठकर नगरीय निकाय चुनाव में जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों पर फर्जी मतदान करवाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए है. कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के इशारे पर भाजपा की मेयर प्रत्याशी और पार्षदों को जितवाने का खेल चल रहा है. पुलिस ने मतदान शुरू होने से पहले ही कांग्रेस प्रत्याशियों को उठाकर थाने में बंद कर दिया है, जबकि भाजपा के गुंडे-बदमाश और अपराधी प्रवर्ती के प्रत्याशी खुले आम पोलिंग बूथों में घुसकर मतदाताओं को डरा-धमकाकर फर्जी मतदान करवा रहे हैं."

MP local bodies elections 2022:नगर निकाय चुनाव के अंतिम चरण के लिए वोटिंग खत्म, शांतिपूर्ण रहा मतदान, मतप्रतिशत बढ़ने की उम्मीद

चुनाव आयोग और एसपी से की शिकायत: कांग्रेसियों का कहना है कि "यह सब पुलिस की मिली भगत से हो रहा है. बीएलओ ने मतदान पर्ची भाजपा प्रत्याशियों को दे दी है, जिसके बाद पुलिस अधिकारी भाजपा के एजेंट बनकर उनका सहयोग कर रहे हैं. शहर के सभी वार्डों को मिलाकर कुल 33 वार्डों में फर्जी मतदान किया गया है, हमने इसकी शिकायत कलेक्टर और एसपी से की, लेकिन कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है. जब हमारी शिकायत कलेक्टर ने नहीं सुनी तो हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग भोपाल और एसपी एडीजी राजेश चावला से की है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details