मुरैना। शहर में आज नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जिला प्रशासन तथा पुलिस अधिकारियों पर भाजपा का एजेंट होने और फर्जी मतदान करवाने का आरोप लगाया है. कांग्रेसियों का कहना है कि "केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के इशारे पर भाजपा की महापौर प्रत्याशी को जितवाने का खेल चल रहा है, पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशियों को थाने में बैठा दिया, जबकि भाजपा के गुंडे पोलिंग बूथों के अंदर फर्जी मतदान करवा रहे हैं. हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग तथा एसपी से की है." (MP Nikay Chunav 2022) (fake voting in morena) (Congress alleged on Narendra Singh Tomar)
भाजपा के गुंडों ने धमकाकर करवाए फर्जी मतदान:किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर और शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा ने आज कांग्रेस के जिला पदाधिकारियों के साथ बैठकर नगरीय निकाय चुनाव में जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों पर फर्जी मतदान करवाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए है. कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के इशारे पर भाजपा की मेयर प्रत्याशी और पार्षदों को जितवाने का खेल चल रहा है. पुलिस ने मतदान शुरू होने से पहले ही कांग्रेस प्रत्याशियों को उठाकर थाने में बंद कर दिया है, जबकि भाजपा के गुंडे-बदमाश और अपराधी प्रवर्ती के प्रत्याशी खुले आम पोलिंग बूथों में घुसकर मतदाताओं को डरा-धमकाकर फर्जी मतदान करवा रहे हैं."