मुरैना।शहर के सिविल लाइन थाने में पहुंची गड़ोरा पुरा निवासी 23 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि रक्षाबंधन से 10-15 दिन पहले वह अपने मायके नूरावाद गई थी. 3 अगस्त दोपहर 12 बजे अनिल जाटव जो रिश्ते में उसका जेठ लगता है, वो अपने दोस्त जयवीर जाटव के साथ नूरावाद पहुंचा. उसने महिला को बताया कि उसके देवर का एक्सीडेंट हो गया है. घायल देवर जिला अस्पताल में भर्ती है.
पानी में कुछ मिलाकर बेहोश किया :पीड़िता के अनुसार अनिल जाटव और जयवीर जाटव उसे नूरावाद से बाइक पर बैठाकर मुरैना जिला अस्पताल लेकर आने लगे. नहर के पास अनिल ने बाइक रोकी और प्यास लगने की बात कहकर पानी की बोतल लेने चला गया. बोतल से महिला ने भी पानी पिया. उसके बाद वह बेहोश हो गई. महिला ने FIR दर्ज कराते हुए बताया कि जब उसे होश आया तो वह नहर के पास स्थित हवेली होटल के कमरे में थी, जहां अनिल और जयवीर ने बेहोशी की हालत में उसके अश्लील वीडियो बना लिए.