मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी में मिली बाइक वापस नहीं लाने पर पत्नी रूठकर पहुंची मायके, फिर पति ने उठाया ये खौफनाक कदम... - पति ने की आत्महत्या

Wife angry reach Maternal home not bringing back bike: मुरैना में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने जब कर्जा वापिस नहीं किया तो साहूकार शादी में मिली बाइक उठाकर ले गया. पत्नी के बार-बार कहने पर भी युवक बाइक वापस नहीं ला पाया. पत्नी रूठकर मायके चली गई.इधर पति ने डिप्रेशन में आत्महत्या कर ली.husband committed suicide

mp news
मुरैना में बाइक को लेकर पति-पत्नी में विवाद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 8:52 PM IST

मुरैना।एक युवक ने कर्जा वापिस नहीं किया तो साहूकार उसकी बाइक छुड़ाकर ले गया. पत्नी के बार-बार कहने पर भी पति साहूकार से अपनी बाइक छुड़ाकर नहीं लाया तो पत्नी रूठकर मायके चली गई. इस घटना से डिप्रेशन में आकर युवक ने आत्महत्या कर ली. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गडोरापुरा का है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पत्नी चली गई मायके:मुरैना के गडोरापुरा के रहने वाले एक युवक की शादी कुछ साल पहले हुई थी.शादी में उसके ससुराल वालों ने एक बाइक और अन्य सामान दहेज में दिया था. शादी के बाद ही परिजनों ने उसे अलग कर दिया था चूंकि वह बेरोजगार था, इसलिए गृहस्थी चलाने के लिए उसने अपने गांव के ही गोलू पंडित तथा अन्य लोगों से ब्याज पर कर्जा लिया था.जब युवक ने कर्जा नहीं चुकाया तो कर्जदार उसकी बाइक ले गए. यह बाइक उसे ससुराल से मिली थी इसलिए पत्नी ने उससे बाइक वापिस लाने की बात कही. पत्नी के बार-बार कहने पर भी वह साहूकार से अपनी बाइक छुड़ाकर नहीं ला पाया तो पत्नी रूठकर अपने मायके चली गई.

पति ने की आत्महत्या:पत्नी के मायके जाने के बाद पति डिप्रेशन में आ गया. उसने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया.परिजनों ने उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल से ग्वालियर ले जाकर भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

पिता ने लगाया आरोप:इधर लड़की के पिता का आरोप है कि अभी हाल ही में परिवार ने 55 लाख रुपए का मकान बेचा था ,जिसमें उसे हिस्सा नहीं दिया जा रहा था और इसके कारण उसके दामाद ने आत्महत्या की है. वह बेरोजगार था और शादी के बाद उसके घरवालों ने उसे घर से अलग कर दिया था मजबूरी में उसे कर्जा लेना पड़ा.

परिजनों ने लगाई फरियाद: मृतक की मां ने आत्महत्या का कारण साहूकार द्वारा बाइक को छुड़ाना बताया है. इसके चलते पत्नी मायके चली गई और वापस नहीं लौटी, जिससे दुखी होकर उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली.

पुलिस का क्या कहना है: पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज की है. इस मामले में ASP अरविंद ठाकुर का कहना है की मृतक युवक के मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.जांच उपरांत ही कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details