मुरैना। जिले में कांग्रेस के जिला महामंत्री विभूति छाबई का एक वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो से कांग्रेस की अंतर्कलह उजागर हो गई है. वीडियो में वो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के लिए अभद्र बातें करते हुए नजर आ रहा है. जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ कर रहा है. महामंत्री विभूति वीडियो में कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस को चौपट कर दिया. उसके खानदान में कोई मुख्यमंत्री नहीं बनेगा. वीडियो सामने आने के बाद जिला अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर ने 24 घंटे में कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. (Congress Leader Controversial Statement)
वीडियो में दिग्विजय सिंह के खिलाफ बोला: कांग्रेस जिला अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर ने चार दिन पहले ही कार्यकारिणी गठित की है. जिसमें विभूति छाबई को महामंत्री बनाया गया है. इन्हीं विभूति छाबई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो ठहाके लगाते हुए कह रहे हैं कि दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस को धराशाई किया है. उन्होंने हमारे ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नेता को पार्टी छोड़ने पर मजबूर किया. दिग्विजय सिंह ने सीनियर नेताओं को दरकिनार करके अपने बेटे को मंत्री बनवाया. आगे वह कहता है कि जयवर्धन सिंह से अच्छा तो हमारे ऐंदल सिंह कंषाना (कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए) का बेटा राहुल है, तब तो राहुल कंषाना को मुख्यमंत्री बनवाओ, गुर्जर समाज के वोट भी ज्यादा हैं. वीडियो में वह यह भी कह रहे हैं कि वो न बीजेपी में जाएंगे, न बसपा में जाएंगे और कांग्रेस में रहेंगे. कमलनाथ के लिए काम करेंगे, क्योंकि कांग्रेस से नहीं दिग्विजय सिंह और उनके खेमे से नाराज हैं.