मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP News: कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, दिग्विजय सिंह को कहे अपशब्द, पार्टी ने किया 6 साल के लिए निष्कासित - मुरैना जिला कांग्रेस नेता विवादित बयान

मुरैना के कांग्रेस के जिला महामंत्री विभूति छाबई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांग्रेस नेता विभूति छाबई विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस विभूति छाबई पर कार्रवाई कर रही है.

digvijye singh
दिग्विजय सिंह

By

Published : Jun 14, 2023, 10:40 PM IST

कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल

मुरैना। जिले में कांग्रेस के जिला महामंत्री विभूति छाबई का एक वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो से कांग्रेस की अंतर्कलह उजागर हो गई है. वीडियो में वो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के लिए अभद्र बातें करते हुए नजर आ रहा है. जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ कर रहा है. महामंत्री विभूति वीडियो में कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस को चौपट कर दिया. उसके खानदान में कोई मुख्यमंत्री नहीं बनेगा. वीडियो सामने आने के बाद जिला अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर ने 24 घंटे में कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. (Congress Leader Controversial Statement)

वीडियो में दिग्विजय सिंह के खिलाफ बोला: कांग्रेस जिला अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर ने चार दिन पहले ही कार्यकारिणी गठित की है. जिसमें विभूति छाबई को महामंत्री बनाया गया है. इन्हीं विभूति छाबई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो ठहाके लगाते हुए कह रहे हैं कि दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस को धराशाई किया है. उन्होंने हमारे ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नेता को पार्टी छोड़ने पर मजबूर किया. दिग्विजय सिंह ने सीनियर नेताओं को दरकिनार करके अपने बेटे को मंत्री बनवाया. आगे वह कहता है कि जयवर्धन सिंह से अच्छा तो हमारे ऐंदल सिंह कंषाना (कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए) का बेटा राहुल है, तब तो राहुल कंषाना को मुख्यमंत्री बनवाओ, गुर्जर समाज के वोट भी ज्यादा हैं. वीडियो में वह यह भी कह रहे हैं कि वो न बीजेपी में जाएंगे, न बसपा में जाएंगे और कांग्रेस में रहेंगे. कमलनाथ के लिए काम करेंगे, क्योंकि कांग्रेस से नहीं दिग्विजय सिंह और उनके खेमे से नाराज हैं.

कांग्रेस ने की कार्रवाई

यहां पढ़ें...

बीजेपी के एजेंट के तौर पर होगी कार्रवाई: जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शहरी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा विभूति छाबई की मानसिक स्थिति खराब हो गई है. ऐसी स्थिति में विभूति छाबई को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने की कार्रवाई की जाएगी और इसकी जांच की जाएगी. किसकी सिफारिश से कांग्रेस में पदाधिकारी बना है, कहीं यह बीजेपी का एजेंट तो नहीं है, जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे, उसके आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. (Congress Expelled Vibhuti Chaupai)

ABOUT THE AUTHOR

...view details