मुरैना।शहर में दो दिन पहले सुआलाल का पुरा गाँव निवासी दलित वर्ग की तीन छात्राएं कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकली थीं. तभी गांव के दबंग जाति के दो युवक जबरन रास्ते से उनका अपहरण कर शहर के एक रेस्टोरेंट में ले गए. यहां पर आरोपियों ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उनके साथ गैंगरेप किया था. पता चलने पर छात्राओं ने बताया कि दो माह पहले भी दो लोगों ने उनके साथ दुष्कर्म किया था.
MP Morena Gang Rape दलित छात्राओं से गैंगरेप करने वाले आरोपी भागने की फिराक में थे, दो गिरफ्तार, दो अभी भी फरार - दो अभी भी फरार
मुरैना शहर में दो दिन पहले तीन दलित छात्राओं को अगवा कर उनके साथ गैंगरेप करने वाले चार आरोपियों में से दो को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों आरोपी नाबालिग हैं. वे गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईवे पर किसी वाहन के इंतजार में खड़े थे. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने दबिश देकर उनको दबोच लिया. MP Morena gang rape, Gang rape Accused arrest, Rape dalit girl, Two arrest, Two still absconding
दोनों आरोपी नाबालिग :पुलिस ने इस मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश देना शुरू कर दिया था. पुलिस को गुरुवार दोपहर मुखबिर के जरिये खबर मिली कि इस घटना के दो नामजद आरोपी सैयद नहर के पास हाईवे किनारे किसी वाहन के इंतजार में खड़े हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को दबोच लिया. सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी नाबालिग हैं. वे पुलिस के डर से सरायछौला की तरफ भागने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे.