मुरैना।राजनीतिक रसूख रखने वाले परीक्षा माफिया द्वारा नियम कानून ताक पर रखकर नकल कराई जा रही है. मनमर्जी से परीक्षा समय में तब्दीली कर अपने हिसाब से एसआरडी कॉलेज में बीएससी और बीकॉम के पेपर में सीरीज रखवाकर नक़ल कराई जा रही है. एसआरडी कॉलेज में पेपर में नकल कराने के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
एसआरडी कॉलेज का वीडियो :शहर के नेशनल हाइवे-44 पर स्थित एसआरडी कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर और बीकॉम फर्स्ट ईयर की परीक्षा हो रही है. इसमें 10 कॉलेजों के 1147 परीक्षार्थी पेपर दे रहे हैं. शासन की ओर से परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रखा गया है. आरोप है कि केंद्राध्यक्ष द्वारा अपना रसूख दिखाते हुए पेपर का समय ही तब्दील कर दिया गया. उच्च शिक्षा विभाग के जो लोग वहां निरीक्षण के लिए गए, उनका कहना है कि विधायक के चचेरे भाई द्वारा परीक्षा का समय शाम 5 से 6:30 तक रख दिया गया.