मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Morena दो बदमाशों ने सराफा व्यापारी पर हमला कर 15 किलो चांदी के गहने लूटे, वारदात CCTV में कैद - 15 किलो चांदी के गहने लूटे

मुरैना जिले के बानमौर कस्बे के फूलगंज इलाके से होकर अपने घर जा रहे सराफा व्यापारी को शुक्रवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट (Two badmash looted jeweller) लिया. बदमाशों ने व्यापारी के सिर पर कट्टे के बट से हमला किया. इसके बाद चांदी से भरा थैला लेकर फरार हो गए. व्यापारी अपनी सराफा दुकान को बंदकर चांदी के गहने थैले में भरकर घर जा रहा था. इसी बीच बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद आक्रोशित व्यापारी थाने पर इकट्ठा हो गए. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो फुटेज में बदमाश दिखे.

looted 15 kg of silver ornaments
दो बदमाशों ने सराफा व्यापारी पर हमला कर 15 किलो चांदी के गहने लूटे

By

Published : Dec 3, 2022, 12:37 PM IST

मुरैना।बानमौर कस्बे के सराफा बाजार में व्यापारी गोविंद सोनी की सराफा की दुकान है. शुक्रवार रात व्यापारी रोज की तरह अपनी दुकान को बंद कर अपने घर फूलगंज जा रहा था. गोविंद सोनी न दुकान बंद करने से पहले सोने चांदी के जेवर इकट्ठा कर घर ले जाते हैं. जिससे इन्हें सुरक्षित रखा जा सके. गोविंद सोनी जब फूलगंज इलाके में अपने घर के पास ही थे कि माहोर धर्मशाला के सामने दो बाइक सवार बदमाश आ गए.

दो बदमाशों ने सराफा व्यापारी पर हमला कर 15 किलो चांदी के गहने लूटे

गुस्साए व्यापारी पहुंचे पुलिस थाने :बाइक सवार बदमाशों ने आते ही कट्टे से पहले फायर किया. इसके बाद गोविंद सोनी के सिर में कट्टे के बट से हमला किया. इसके बाद उनका चांदी से भरा थैला लूटा और भाग गए. थैले में लगभग 15 किलो चांदी थी. इसकी कीमत लगभग 6 से 7 लाख रुपये बताई जा रही है. घटना के बाद व्यापारी आक्रोशित हो गए. व्यापारी पुलिस थाने पर इकट्ठा हो गए.

दो बदमाशों ने सराफा व्यापारी पर हमला कर 15 किलो चांदी के गहने लूटे

Gwalior Loot Case गल्ला व्यापारी से 35 लाख की लूट का खुलासा, 100 घंटे की CCTV फुटेज में पुलिस को मिला सुराग

सीसीटीवी फुटेज जांच रही पुलिस :सभी व्यापारी बदमाशों को पकड़ने की मांग कर रहे थे. बानमौर थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह का कहना था कि बदमाशों के CCTV फुटेज मिल गए हैं, उसके आधार पर तलाश किया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने अभी फिलहाल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details