मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Morena Crime News : सरेराह दामाद ने अपने ससुर को पीटा, सास की काटी नाक

मुरैना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पत्नी के अलग रहने से बौखलाए पति ने रास्ता रोककर सास-ससुर को घायल किया और अपनी 55 वर्षीय सास रामविलासी बघेल की मुहं से नाक काट ली. सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी दामाद सहित 3 लोगों के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट का मामला दर्ज किया है.

MP Morena Soninlaw beat his fatherinlaw
सरेराह दामाद ने अपने ससुर को पीटा

By

Published : Mar 11, 2023, 11:47 AM IST

सरेराह दामाद ने अपने ससुर को पीटा

मुरैना। मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा के चांदपुर गांव में रहने वाली 55 वर्षीय रामविलासी अपने पति रामहेत बघेल और छोटे बेटे के साथ मुरैना शहर की कमिश्नरी कॉलोनी में बने वन स्टॉप सेंटर पर अपनी लड़की श्याम सुंदरी से मिलने आए हुए थे. जब बेटी से मिलने के बाद रामविलासी अपने पति और बेटे के साथ बाइक से केएस कोठी रोड से जिला न्यायालय की तरफ जा रही थी, तभी जिला पंचायत बंगले के पास पीछे से बाइक पर सवार होकर उसका दामाद राजू बघेल, रिंकू बघेल और राजू का पिता रमेश बघेल निवासी शिव नगर मुरैना आए और गाड़ी को आगे लगाकर झगड़ा करने लगे.

दातों से सास की नाक काटी:तीनों आरोपियों ने पति-पत्नी को गालियां दीं तो सास ने इसका विरोध किया. जिस पर आरोपियों ने उनकी बाइक गिरा दी और दामाद राजू बघेल ने अपने दांतो से सास रामविलासी की नाक काट ली. जिससे उसमें से खून निकलने लगा. दामाद अपने पिता और भाई के साथ मौके से भाग निकला. बाइक गिरने से रामविलासी के पति रामहेत बघेल के पैर में चोट आई. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर 100 डायल मौक़े पर पहुंची और दोनों घायलों को थाने ले आई. यहां सिटी कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन ने इस मामले में आरोपी दामाद रिंकू बघेल उसके पिता रमेश बघेल और भाई राजू बघेल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

ये खबरें भी पढ़ें..

पत्नी से मारपीट करता था युवक :पुलिस ने घायल महिला की एमएलसी कराई है. दरअसल आरोपी अपनी पत्नी श्याम सुंदरी की आयेदिन मारपीट करता था. अपनी पत्नी को गलियां देता था. उससे परेशान होकर श्याम सुंदरी ने पुलिस से शिकायत की थी और कहा था कि वो अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती. जिस पर पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर पहुंचा दिया. इस बात से खफा दामाद ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. घायल महिला का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details