मुरैना। मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा के चांदपुर गांव में रहने वाली 55 वर्षीय रामविलासी अपने पति रामहेत बघेल और छोटे बेटे के साथ मुरैना शहर की कमिश्नरी कॉलोनी में बने वन स्टॉप सेंटर पर अपनी लड़की श्याम सुंदरी से मिलने आए हुए थे. जब बेटी से मिलने के बाद रामविलासी अपने पति और बेटे के साथ बाइक से केएस कोठी रोड से जिला न्यायालय की तरफ जा रही थी, तभी जिला पंचायत बंगले के पास पीछे से बाइक पर सवार होकर उसका दामाद राजू बघेल, रिंकू बघेल और राजू का पिता रमेश बघेल निवासी शिव नगर मुरैना आए और गाड़ी को आगे लगाकर झगड़ा करने लगे.
दातों से सास की नाक काटी:तीनों आरोपियों ने पति-पत्नी को गालियां दीं तो सास ने इसका विरोध किया. जिस पर आरोपियों ने उनकी बाइक गिरा दी और दामाद राजू बघेल ने अपने दांतो से सास रामविलासी की नाक काट ली. जिससे उसमें से खून निकलने लगा. दामाद अपने पिता और भाई के साथ मौके से भाग निकला. बाइक गिरने से रामविलासी के पति रामहेत बघेल के पैर में चोट आई. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर 100 डायल मौक़े पर पहुंची और दोनों घायलों को थाने ले आई. यहां सिटी कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन ने इस मामले में आरोपी दामाद रिंकू बघेल उसके पिता रमेश बघेल और भाई राजू बघेल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.