मुरैना।जिले में घर की बत्ती गुल होते ही बिजली का तार लगाने ट्रांसफार्मर पर पहुंचे तीन लोग करंट की चपेट में आने से झुलस गए. ग्रामीणों ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर पिता-पुत्र की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी है. घटना सबलगढ़ थाना क्षेत्र स्थित खेरला गांव की है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानिए क्या है पूरी घटना:जानकारी के अनुसार, सबलगढ़ थाना क्षेत्र की हद में आने वाले खेरला गांव निवासी दीनदयाल गौड़ के घर की बत्ती बीती देर रात अचानक गुल हो गई थी. लाइट बंद होते ही दीनदयाल अपने बेटे मुंशी को साथ लेकर खेत पर रखे दूसरे के ट्रांसफार्मर पर पहुंच गये. यहां पर दीनदयाल टॉर्च दिखा रहा था और मुंशी हाथ से पकड़कर तार लगा रहा था. इसी दौरान अचानक मुंशी का हाथ नंगे तार से टच हो गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया. बेटे को करंट लगते ही पिता ने उसे बचाने की कोशिश की, तो वह भी चिपक गया.