मुरैना।शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जीवाजी गंज में देवेंद्र पराशर के मकान मे एसबीआई का एटीएम लगा है. मकान मालिक देवेंद्र खुद एफएसएस ले कॉर्डिनेटर हैं. बुधवार सुबह मकान मालिक की आंख खुली तो वे टहलते हुए घर के बाहर निकले. जैसे ही उनकी नजर एटीएम पर पड़ी तो होश उड़ गए. एटीएम का चेस्ट टूटा हुआ पड़ा था. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद सीसीटीवी खंगाले. बताया जाता है कि इस एटीएम में 4-5 दिन पहले रुपये लोड किये गए थे.
एटीएम में 14 लाख से ज्यादा थे :वारदात से पहले एटीएम में करीब 14 लाख 56 हजार रुपये भरे हुए थे. बदमाश गैस कटर से एटीएम का चेस्ट गैस कटर से काटकर पूरी रकम लूटकर फरार हो गए. टीआई योगेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि बुधवार तड़के करीब 4:30 बजे बदमाश एसबीआई का एटीएम काटकर कैस ले गए हैं. मशीन में कितना कैस भरा हुआ था, इसकी पड़ताल के लिए ग्वालियर से टेक्निकल टीम को बुलाया गया है. पड़ताल के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. पुलिस को CCTV कैमरे में संदिग्ध सफ़ेद कलर की कार दिखाई दी है. पुलिस अब उस कार के बारे में पता कर रही है.
मेवाती गैंग ने दी पुलिस को चुनौती :उल्लेखनीय है कि मेवाती गैंग ने मुरैना और ग्वालियर पुलिस की नाक में दम कर दिया है. पिछले साल भी इस गैंग के सदस्यों ने मुरैना और ग्वालियर में एटीएम काटकर वारदातों को अंजाम दिया था. उस समय ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने यूपी और हरियाणा के कुछ गांवों में दबिश देकर इस गिरोह के सरगना को पकड़ने के दावा किया था. इसके बाद मुरैना और ग्वालियर पुलिस बेफिक्र हो गई थी. पुलिस अधिकारी मान बैठे थे कि गैंग सरगना को पकड़ने के बाद उन्होंने पूरे गिरोह को ध्वस्त कर दिया है, लेकिन आज फिर मेवाती गैंग ने मुरैना और ग्वालियर में अपनी सक्रियता दर्ज करा दी है.