मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Morena: हिंदू जागरण मंच का सेंटमेरी स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन,आंदोलन की चेतावनी

मुरैना में सेंटमेरी स्कूल के खिलाफ कई आरोप लगाकर गहराई से जांच कराने की मांग की गई है. हिंदू जागरण मंच ने प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Hindu Jagran Manch protests against Saint Mary School
हिंदू जागरण मंच का सेंटमेरी स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Apr 6, 2023, 4:09 PM IST

हिंदू जागरण मंच का सेंटमेरी स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन

मुरैना।मुरैना में पिछले दिनों बाल संरक्षण आयोग की सदस्य के निरीक्षण में सेंटमेरी स्कूल में आपत्तिजनक और धर्मांतरण से जुड़ी साहित्य सामग्री पाई गई. अनैतिक गतिविधियों का संचालन होना भी निरीक्षण में पाया गया. जिसे लेकर स्कूल को सील किए जाकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. लेकिन दो दिन बाद ही स्कूल परिसर को खोल दिया गया. नतीजतन स्कूल में गतिविधियां पूर्व की तरह संचालित होने लगी हैं. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एडीएम नरोत्तम भार्गव को ज्ञापन सौंपने के दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कानूनी कार्रवाई नहीं कि गई तो जनता कुछ भी कर सकती है.

एडीएम को ज्ञापन सौंपा :हिंदू जागरण मंच की जिला इकाई की ओर से गुरुवार को न्यू कलेक्ट्रेट पर केंद्रीय गृह मंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान हिंदू जागरण मंच के क्षेत्रीय संयोजक राजीव शर्मा ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विद्यालय परिसर में शराब सहित आपत्तिजनक सामग्रियों का पाया जाना बालकों के लैंगिक संरक्षण अधिनियम पॉक्सो एक्ट के दायरे में आता है. इसके बाद भी पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में स्कूल संचालक फादर डायलोसियस बीआर के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट की धाराओं का इजाफा नहीं किया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

ज्ञापन में चेतावनी दी :हिंदू जागरण मंच की ओर से सेंटमेरी स्कूल को धर्मांतरण और अनैतिक गतिविधियों का केन्द्र बताते हुए स्कूल के खिलाफ गहन जांच कराए जाने की मांग की गई है. ज्ञापन के साथ मंच की ओर से पिछले दिनों स्कूल के खिलाफ शहर में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के दौरान नागरिकों द्वारा समर्थन के रूप में किए गए हस्ताक्षरों के पत्रक भी अपर कलेक्टर को सौंपे गए हैं. ज्ञापन में मंच के जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता के नेतृत्व में सौंपा गया गया. चेतावनी दी गई है कि यदि सेंटमेरी स्कूल को बंद कर फादर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो जनता कुछ भी करने को तैयार हो जाएगी. इसकी जवाबदारी पुलिस व जिला कलेक्टर की होगी. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details