मुरैना।मुरैना में शनिवार को जिलेभर में 70 मिमी से अधिक बारिश हुई, जिसकी वजह से आमजन ही नहीं किसानों की भी हालत खराब हो गई. वहीं आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अक्टूबर महीने में 20 साल बाद इतनी अधिक बारिश हुई है. इससे पहले 2015 में मार्च-अप्रेल में इतनी अधिक बारिश हुई थी. इस बार भी अंचल में 1.72 लाख हेक्टेयर में हुई बाजरा की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. जीरा, कैलारस, पहाड़गढ़, सबलगढ़ क्षेत्र में जल्दी बाजरा की बोवनी हो गई थी, वहां बाजरा की करब व फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया. इसी प्रकार अंबाह पोरसा में भी फसल पर विपरीत असर पड़ा है.
दुकान व घरों में घुसा पानी :मुरैना शहर में झमाझम बारिश से सड़कें लबालब हो गईं. आवागमन भी बाधित हुआ. मुख्य बाजारों में हमेशा की तरह पानी भर गया. एमएस रोड, जीवाजी गंज, न्यूज हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गोपाल पुरा, लोहिया बाजार,कब्रिस्तान रोड, सहित निचली बस्तियों की गली मोहल्लों में चारों तरफ लबालब पानी भर गया, जिससे राहगीरों को आने जाने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा. पानी से शहर जलमग्न हो गया. कई घरों में पानी भर गया राहगीर सहित कई लोग परेशान होते रहे और उधर नगर निगम के अधिकारी टाउन हॉल में अपने नगर गौरव दिवस मनाते रहे.