मुरैना।गुंडागर्दी का नंगा नाच जिले के चिंनौनी थाना क्षेत्र स्थित तिंदोखर रोड के पास हुआ. इसकी फरियाद लेकर पीडित दंपती पुलिस थाने पहुंचे तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. बाद में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मारपीट का मामला दर्ज किया गया. जिले के होराबरा तिंदोखर गांव में मल्लाह परिवार सड़क किनारे एक झोपड़ी में अपने परिवार के साथ रहता है.उसके परिवार में पत्नी के अलावा 3 बच्चे हैं. विगत 16 मई की शाम को खाना खाने के बाद पूरा परिवार झोपड़ी के बाहर सो रहा था.
पति को पीटा, महिला को बीहड़ ले गए :पीड़िता के अनुसार रात करीब 1 बजे 4 नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने उसकी झोपड़ी को घेर लिया. इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते बदमाशों ने खटिया पर ही महिला के पति को बांध दिया. इसके बाद ये गुंडे महिला को मारपीट कर महिला को जबरन पकडक़र बीहड़ में ले गए, जहां दो गुंडों ने उसके हाथ-पैर बांधकर गैंगरेप किया. महिला द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने लाठियों से मारपीट की. इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए. गुंडों के जाने के बाद पीड़िता शिकायत दर्ज कराने पति को साथ लेकर थाने पहुंची तो उसे भगा दिया गया.