मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Morena Gang Rape: गुंडों ने आधी रात को किया हमला,पति को बांधकर पीटा,महिला से बीहड़ में ले जाकर गैंगरेप - पुलिस की कार्रवाई से पीड़ित पक्ष असंतुष्ट

मुरैना जिले के होराबरा गांव में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर गांव के आधा दर्जन गुंडों ने आधी रात को मल्लाह परिवार के घर पर हमला बोल दिया. गुंडों ने खटिया पर सो रहे मल्लाह दंपती को दबोचकर मारपीट की. इसके बाद पति को बांधकर डाल दिया और पत्नी को उठाकर बीहड़ में ले गए. जहां 2 गुंडों ने महिला से गैंगरेप किया.

Gangrape of woman in Beehad
पति को बांधकर पीटा, महिला बीहड़ में ले जाकर गैंगरेप

By

Published : May 17, 2023, 7:32 PM IST

पति को बांधकर पीटा, महिला बीहड़ में ले जाकर गैंगरेप

मुरैना।गुंडागर्दी का नंगा नाच जिले के चिंनौनी थाना क्षेत्र स्थित तिंदोखर रोड के पास हुआ. इसकी फरियाद लेकर पीडित दंपती पुलिस थाने पहुंचे तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. बाद में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मारपीट का मामला दर्ज किया गया. जिले के होराबरा तिंदोखर गांव में मल्लाह परिवार सड़क किनारे एक झोपड़ी में अपने परिवार के साथ रहता है.उसके परिवार में पत्नी के अलावा 3 बच्चे हैं. विगत 16 मई की शाम को खाना खाने के बाद पूरा परिवार झोपड़ी के बाहर सो रहा था.

पति को पीटा, महिला को बीहड़ ले गए :पीड़िता के अनुसार रात करीब 1 बजे 4 नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने उसकी झोपड़ी को घेर लिया. इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते बदमाशों ने खटिया पर ही महिला के पति को बांध दिया. इसके बाद ये गुंडे महिला को मारपीट कर महिला को जबरन पकडक़र बीहड़ में ले गए, जहां दो गुंडों ने उसके हाथ-पैर बांधकर गैंगरेप किया. महिला द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने लाठियों से मारपीट की. इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए. गुंडों के जाने के बाद पीड़िता शिकायत दर्ज कराने पति को साथ लेकर थाने पहुंची तो उसे भगा दिया गया.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस की कार्रवाई से पीड़ित पक्ष असंतुष्ट :दूसरे दिन बुधवार सुबह वह अपनी फरियाद लेकर एसडीओपी के पास पहुंचे. एसडीओपी के निर्देश पर चिंनौनी थाना पुलिस ने साधारण मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस की इस कार्रवाई असंतुष्ट होकर पीड़ित महिला पति के साथ SP ऑफिस पहुंची, लेकिन यहां पर भी उसकी सुनवाई नहीं की गई. पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसके गांव के ही दबंग जाति के लोग हैं. उनके नाम उसने पुलिस थाने में भी बताए, लेकिन फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. गैंगरेप व मारपीट के दौरान वह बेहोश हो गई थी. वह कैलारस अस्पताल में भर्ती भी रही, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. इस मामले में एसडीओपी संजय कॉच्छा का कहना है कि डॉक्टर द्वारा मेडिकल कराया जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details