मुरैना।गोलीकांड में सरायछौला थाना पुलिस ने 13 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुख्यात बदमाश अवैध रेत उत्खनन चंबल नदी से कर रहे हैं. गांव वालों ने उनको रोकने का प्रयास किया. इसी को लेकर बदमाशों और ग्रामीणों के बीच विवाद चला आ रहा था. घटना के दौरान दोनों युवक अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से घर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने घेराबंदी कर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
दोनों घायलों को ग्वालियर रेफर किया :बताया जा रहा है कि दोनों युवकों के परिजन को सूचना मिली तो उन्हें लेकर मुरैना जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराने पहुंचे. यहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है. आरोप है कि बदमाशों को रेत का उत्खनन करने के लिए पुलिस विभाग के आरक्षक संरक्षण दिए हुए हैं. बदमाशों के फोटो और वीडियो भी पुलिस के हथियारों के साथ हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेत माफिया और कुख्यात बदमाशों को पुलिस विभाग के ही कुछ अधिकारी और कर्मचारी संरक्षण दिए हुए हैं. इसलिए उन पर कार्रवाई भी नहीं हो पाती.