मुरैना।मंडी में आग लगने की घटना बहुत देर रात की है, इसलिए लोगों को अलसुबह इसकी जानकारी मिली. पीड़ितों ने इसे किसी की साजिश भी बताई है. फिलहाल आग से हुए नुकसान का सर्वे प्रशासन द्वारा किया जा रहा है एवं पीड़ितों ने सिटी कोतवाली थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई है. थोक सब्जी की 4 दुकानें खाक हो गई हैं. दुकानों में रखी सब्जियां आग में जल गईं. गुरुवार सुबह जब दुकानदार पहुंचे तो घटना की सूचना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई गई.
इन दुकानदारों का नुकसान :इस अग्निकांड में जौरी गांव निवासी चंद्रपाल पुत्र मदनलाल कुशवाह का 50 से 60 हजार, राठौर कॉलोनी निवासी राकेश राठौर पुत्र केदार राठौर का 20 से 25 हजार रुपए ओर सूरज पुत्र राकेश राठौर का 15 हजार रुपए तो वहीं परशुराम कॉलोनी निवासी पप्पू पुत्र चिरोंजी राठौर, रिहाज खान पुत्र अल्लाद्दिन खान निवासी इस्लाम पुरा आदि का एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है. पीड़ित दुकानदारों ने आगजनी को लेकर कुछ संदिग्ध लोगों पर संदेह भी व्यक्त किया है. फिलहाल सिटी कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.