मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Morena Fire: थोक सब्जी मंडी में आग से 4 दुकानें राख,असामाजिक तत्वों पर साजिश का आरोप - थोक सब्जी मंडी में आग से 4 दुकानें राख

मुरैना शहर की कृषि उपज मंडी समिति के प्रांगण में संचालित थोक सब्जी मंडी में बुधवार आधी रात को 4 दुकानों में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि थोड़ी देर में ही चार दुकानें जलकर खाक हो गईं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 1, 2023, 11:04 AM IST

थोक सब्जी मंडी में आग से 4 दुकानें राख

मुरैना।मंडी में आग लगने की घटना बहुत देर रात की है, इसलिए लोगों को अलसुबह इसकी जानकारी मिली. पीड़ितों ने इसे किसी की साजिश भी बताई है. फिलहाल आग से हुए नुकसान का सर्वे प्रशासन द्वारा किया जा रहा है एवं पीड़ितों ने सिटी कोतवाली थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई है. थोक सब्जी की 4 दुकानें खाक हो गई हैं. दुकानों में रखी सब्जियां आग में जल गईं. गुरुवार सुबह जब दुकानदार पहुंचे तो घटना की सूचना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई गई.

इन दुकानदारों का नुकसान :इस अग्निकांड में जौरी गांव निवासी चंद्रपाल पुत्र मदनलाल कुशवाह का 50 से 60 हजार, राठौर कॉलोनी निवासी राकेश राठौर पुत्र केदार राठौर का 20 से 25 हजार रुपए ओर सूरज पुत्र राकेश राठौर का 15 हजार रुपए तो वहीं परशुराम कॉलोनी निवासी पप्पू पुत्र चिरोंजी राठौर, रिहाज खान पुत्र अल्लाद्दिन खान निवासी इस्लाम पुरा आदि का एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है. पीड़ित दुकानदारों ने आगजनी को लेकर कुछ संदिग्ध लोगों पर संदेह भी व्यक्त किया है. फिलहाल सिटी कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें..

अलसुबह मिली जानकारी :थोक सब्जी मंडी में लगी से जिन दुकानदारों का नुकसान हुआ है उनमे से एक पीड़ित दुकानदार केशव राठौर का कहना है कि हम लोग रात दुकानों को बंद करने के बाद घर चले गए थे. जाने से पहले दुकानों की लाइट भी बंद कर दी थी. लेकिन जब अलसुबह सूचना मिली की दुकानों में आग लग गई है. सूचना पाकर हम लोग तुरंत सब्जी मंडी पहुंचे तो आग इतनी भयानक थी आग कि लौ बहुत ऊंची उठ रही थीं. हम लोगों ने इसकी सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. इससे पहले हमने कुछ सामान निकालने का प्रयास किया लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. पीड़ित दुकानदार ने कहा कि दुकानों में आग किसी व्यक्ति द्वारा लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details