मुरैना।उत्तरप्रदेश के मथुरा के कोसी का रहने वाला नरेंद्र कुमार नाम का दलाल मुरैना के बानमोर में चल रहे गर्भपात सेंटर पर हरियाणा तक की महिलाओं को लाया करता था. इसी दलाल की निगरानी कर हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गर्भवती महिला को परीक्षण के लिए भेजा. दलाल के माध्यम से भ्रूण लिंग परीक्षण करवाने भेजी गई. हरियाणा की महिला के बैग में जीपीएस सिस्टम रखा गया. जिससे उसकी पल-पल की निगरानी की जा रही थी, जैसे ही महिला बानमोर के जैतपुर रोड पर स्थित लाखन गुर्जर के मकान में चोरी छुपे चल रहे भ्रूण लिंग परीक्षण और गर्भपात सेंटर पर पहुंची, तभी हरियाणा की टीम ने मुरैना स्वास्थ्य विभाग और बानमोर थाना टीम के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की.
मास्टरमाइंड सोनोग्राफी मशीन लेकर फरार :बताया गया है कि इस सेंटर को चलाने वाला धीरज प्रजापति नाम का मास्टरमाइंड अपने दो साथियों के साथ सोनोग्राफी मशीन को लेकर मौके से भागने में सफल हो गया. पुलिस ने मौके पर गर्भपात और भ्रूण लिंग परीक्षण में काम आने वाली दवाई, लिक्विड और कुछ उपकरण बरामद किये हैं. बताया जाता है कि धीरज श्रीवास पहले भी गर्भपात सेंटर चलाते पकड़ा जा चुका है. जेल से जमानत मिलते ही उसने फिर से अपना धंधा शुरू कर दिया है. पुलिस ने मौके से मथुरा के कोसी कलां निवासी नरेंद्र कुमार और मुरैना के गोपालपुरा निवासी सचिन को पकड़ा है.