मुरैना।दिमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भटारी गांव में जशरथ जाटव अपने परिवार के साथ रहते हैं. उसका 28 वर्षीय बेटा कल्लू जाटव मजदूरी करता था. वह अपनी पति कांता जाटव और अपने 4 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ घर मे अलग रहता था. बताते हैं कि किसी बात को लेकर कल्लू और उसकी पत्नी के बीच आये दिन झगड़ा होता रहता था. शनिवार को भी उनके बीच झगड़ा हुआ था. इसके आधे घंटे बाद घर के अंदर एकदम शांति छा गई. कुछ देर बाद घर के अंदर से अचानक मासूम बच्चे के लगातार रोने की आवाज आने लगी.
MP Morena घरेलू कलह से तंग आकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी, मासूम बच्चे के लगातार रोने पर पहुंचे परिजन
मुरैना जिले के भटारी गांव में शनिवार को दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां पर एक नवदंपती ने गृहकलेश से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या (Husband wife hanged themselves) कर ली. घटना दिमनी थाना क्षेत्र की है. घर के अंदर से मासूम बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो घटना का पता लगा. इसके बाद उन्होंने पुलिस को खबर दी.
Bhopal Suicide Case नर्स ने एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाकर की आत्महत्या, पिता ने की जांच की मांग
दोनों के शव फंदे पर झूल रहे थे :मासूम बच्चे की लगातार आ रही रोने की आवाज सुनकर परिजनों को शंका हुई तो उन्होंने घर के अंदर घुसकर देखा. जैसे ही उनकी नजर कमरे के अंदर पड़ी, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. कमरे के अंदर कल्लू तथा उसकी पत्नी कांता दोनों के शव फंदे से झूल रहे थे. थोड़ी देर में यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. गांव वाले दौड़कर उसके घर पहुंच गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. खबर लगते ही दिमनी थाना प्रभारी फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. दिमनी थाना प्रभारी मंगल सिंह का कहना है कि भटारी गांव में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की वजह अभी साफ नहीं हुई है.