मुरैना।प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि चंबल क्षेत्र को बचाने के लिए भिंड से लेकर श्योपुर जिले तक के किसान केंद्र और राज्य सरकार की मनमानी के विरुद्ध जान देने के लिए तैयार हैं. किसानों का कहना है कि अटल एक्सप्रेस वे वे का निर्माण पुराने सर्वे के आधार पर ही कराया जाए, अन्यथा इसे रद्द किया जाए. क्योंकि यह आदेश किसानों एवं युवाओं को तबाह करने वाला है. मध्य प्रदेश किसान सभा के बैनर तले भाजपा पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार और अशोक तिवारी ने पत्रकारवार्ता का आयोजन किया.
किसान भूमिविहीन हो जाएंगे :उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार अटल एक्सप्रेस-वे के नाम से किसानों की जमीन अधिग्रहित कर रह रही है. सिर्फ मुरैना में ही 41 गांवों में 322 हेक्टेयर जमीन जा रही है. इस अटल एक्सप्रेस वे के निर्माण से जिले के हजारों किसान भूमिहीन हो रहे हैं. पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार का कहना है कि मुरैना में पहले से ही मजदूरों की संख्या अधिक है. ऐसे में हजारों किसान भूमिहीन होकर मजदूर बन जाएंगे. किसान इन मजदूरों के लिए रोजगार की कोई व्यवस्था तो कर नहीं पा रही है. उल्टा मजदूरों को संख्या बढ़ाकर बेरोजगारों की फौज खड़ी करती जा रही है.