मुरैना।बजरंग दल के संगठन के रामवीर खटीक और कृष्ण चंद्र हितेश चिंतक अभियान के तहत बैरियर चौराहे पर एक दुकानदार को सदस्य बनाने के लिए खड़े हुए थे. तभी पुलिस आरक्षक इंद्रपाल कुशवाह कथित रूप से शराब के नशे में आया और कार्यकर्ताओं से अभद्रता की. साथ ही धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया.
MP Morena : आरक्षक ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं से की अभद्रता, SP से निलंबित करने की मांग - मुरैना SP से की निलंबित करने की मांग
मुरैना में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार रात विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता (Bajrang Dal Workers) हित चिंतक का अभियान के तहत लोगों को सदस्य बना रहे थे. इसी दौरान एक दुकान पर कथित रूप से शराब पीकर पहुंचे पुलिस के आरक्षक ने उनके साथ अभद्रता की और गालीगलौच की. संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर नगर पुलिस अधीक्षक को इस बारे में ज्ञापन दिया.
शराबी महिला गैंग के कब्जे में इंदौर का यह बस स्टैंड, डरे सहमे से रहते हैं यात्री Video Viral
सिटी कोतवाली में ज्ञापन दिया :कार्यकर्ताओं ने अपने पदाधिकारियों को घटना से अवगत कराया और उसके बाद कार्यकर्ता एकत्रित होकर सिटी कोतवाली थाने पहुंचे. इस बारे में ज्ञापन दिया. पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरक्षक को निलंबित करने की बात कही. इसके बाद संगठन के लोग संतुष्ट दिखाई दिए. बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील सिकरवार ने कहा कि बेइज्जती सहन नहीं की जाएगी. वहीं, अतुल सिंह, सीएसपी मुरैना का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.