मुरैना। चंबल- ग्वालियर संभाग का तीन दिवसीय कृषि मेला मुरैना के डॉ.अंबेडकर स्टेडियम में शुरू हुआ. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया. उसके बाद मुख्यमंत्री ने मेले में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस मौके पर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. मेला 11 नवंबर से शुरू होकर 13 नवंबर तक चलेगा. इसमें 35 हजार किसानों को प्रशिक्षण देने की बात कही गई.
फसलों की पैदावार बढ़ाने पर चर्चा :शुक्रवार को मेले के पहले दिन 15 हजार किसानों का उत्साहवर्धन किया गया. मेला के पहले सत्र में प्राकृतिक खेती करने के टिप्स दिए गए. चंबल में फल उत्पादन की संभावना पर चर्चा से लेकर सरसों की पैदावार बढ़ाने व मधुमक्खी पालन से मुनाफा जैसे आयाम भी किसान मेला के खास आकर्षण रहे. किसान मेला के पहले दिन मुरैना के अलावा ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड व श्योपुर जिले के 15 हजार किसान स्टेडियम में लाए गए. इसके लिए कृषि मंत्रालय ने बसों का प्रबंध किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेला के शुभारंभ के साथ पांच जिलों के किसानों को संबोधित किया.