मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Morena : CM शिवराज ने किया कृषि मेले का शुभारंभ, चंबल संभाग के 35 हजार किसानों को मिलेगा लाभ - 35 हजार किसानों को मिलेगा लाभ

मुरैना में शुक्रवार को तीन दिवसीय कृषि मेले का शुभारंभ (CM Shivraj inaugurated agriculture fair) हुआ. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई मंत्री उपस्थित हुए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में आज अंचल की किसानों के लिए ये बड़ी सौगात है. इस मेले में हमारे किसान भाई खेती की नई टेक्नोलॉजी और खेती में अपनी आय कैसे दोगुना करें, इसका प्रशिक्षण लेकर लाभ प्राप्त करेंगे. कृषि मेले के माध्यम से हमारे किसान भाई प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे.

MP Morena CM Shivraj inaugurated agriculture fair
CM शिवराज ने किया कृषि मेले का शुभारंभ

By

Published : Nov 11, 2022, 5:10 PM IST

मुरैना। चंबल- ग्वालियर संभाग का तीन दिवसीय कृषि मेला मुरैना के डॉ.अंबेडकर स्टेडियम में शुरू हुआ. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया. उसके बाद मुख्यमंत्री ने मेले में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस मौके पर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. मेला 11 नवंबर से शुरू होकर 13 नवंबर तक चलेगा. इसमें 35 हजार किसानों को प्रशिक्षण देने की बात कही गई.

CM शिवराज ने किया कृषि मेले का शुभारंभ

फसलों की पैदावार बढ़ाने पर चर्चा :शुक्रवार को मेले के पहले दिन 15 हजार किसानों का उत्साहवर्धन किया गया. मेला के पहले सत्र में प्राकृतिक खेती करने के टिप्स दिए गए. चंबल में फल उत्पादन की संभावना पर चर्चा से लेकर सरसों की पैदावार बढ़ाने व मधुमक्खी पालन से मुनाफा जैसे आयाम भी किसान मेला के खास आकर्षण रहे. किसान मेला के पहले दिन मुरैना के अलावा ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड व श्योपुर जिले के 15 हजार किसान स्टेडियम में लाए गए. इसके लिए कृषि मंत्रालय ने बसों का प्रबंध किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेला के शुभारंभ के साथ पांच जिलों के किसानों को संबोधित किया.

CM शिवराज ने किया कृषि मेले का शुभारंभ
CM शिवराज ने किया कृषि मेले का शुभारंभ

इंदौर कृषि मेले में हुए शामिल हुए कमल पटेल, कहा- बिजली दर बढ़ने से किसानों पर नहीं पड़ेगा भार

भूसे की मशीन पर सब्सिडी :केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी अपने मंत्रालय की योजनाओं से किसानों को रूबरू कराया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भूसे की कमी दिखाई दे रही है. गोवंश सहित अन्य पशुओ को भूसा नहीं मिल पाता है. इसलिए राज्य सरकार प्रदेश के छोटे किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी, जो किसान भूसा बनाने वाली मशीन खरीदेंगे, उनको सब्सिडी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details