मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Morena Crime News : सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान पर कोर्ट ने लगातार दूसरे दिन ठोका 10 हजार जुर्माना - टीआई ने दी सफाई

मुरैना शहर के सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान पर जिला न्यायालय ने गुरुवार को फिर दोबारा 10 हजार रुपये का जुर्माना किया है. लगातार दूसरे दिन सिविल लाइन थाना प्रभारी पर कोर्ट से जुर्माना होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. बुधवार को भी थाना प्रभारी प्रवीण चौहान पर 10 हजार का जुर्माना हुआ था. (MP Morena Civil Line TI) (TI Praveen Chauhan fined) (TI Fined10 thousand by court)

TI Praveen Chauhan fined
सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान पर जुर्माना

By

Published : Nov 4, 2022, 5:55 PM IST

मुरैना। मुरैना जिला न्यायालय में वर्ष 2017 में हुई एक हत्या का प्रकरण चल रहा है. इस मामले में गवाहों के समंस, वारंट कोर्ट से लगातार जारी होते रहे. लेकिन सिविल लाइन थाने से यह वारंट और समंस नहीं कराए गए. इस कारण कोर्ट के बार-बार कहने पर भी हत्या के इस मामले में महत्वपूर्ण गवाहियां नहीं हो पा रही थीं. बताया गया है कि इसे लेकर कोर्ट ने सिविल लाइन थाना प्रभारी से लेकर एसपी सहित अन्य वरिष्ठ अफसरों को पत्र भी लिखे.

सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान पर जुर्माना

वारंट की तामीली नहीं हो सकी :यह भी बताया जाता है कि 2 नवंबर तक वारंट और समंस की तामीली नहीं हो पाई. इसे कोर्ट के आदेश की अवहेलना मानते हुए जिला न्यायालय ने गुरुवार को सिविल लाइन थाना प्रभारी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना किया है. इससे पहले बुधवार को 2018 की बोर्ड परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाने के केस में कई मूल दस्तावेज कोर्ट में पेश नहीं किए. 28 अप्रैल को कोर्ट ने टीआई सिविल लाइन को दस्तावेज पेश करने के लिए पत्र भी लिखा, लेकिन 2 नवंबर तक यह दस्तावेज कोर्ट नहीं पहुंचे.

इंदौर में हूटर बजाने पर डाक विभाग के वाहन चालक पर 3 हजार रुपए जुर्माना ठोका

टीआई ने दी सफाई :इस पर नाराजगी जताते हुए टीआई पर कोर्ट ने 10 हजार रुपये का जुर्माना किया था. इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान का कहना है कि यह प्रकरण उनके कार्यकाल से पहले के हैं. इसमें उनकी कोई गलती नहीं. यह बात वह कोर्ट के सामने भी रखेंगे. (MP Morena Civil Line TI) (TI Praveen Chauhan fined) TI Fined10 thousand by court)

ABOUT THE AUTHOR

...view details