मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Morena : जबरन खेत जोतने का विरोध करने पर पिटाई, आधी रात को घर में आग लगाई, पीड़ित परिजनों की SP से फरियाद

मुरैना जिले के जौरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मबाजना गांव में रतनलाल कुशवाह के खेत को गांव के दबंग नवल कुशवाह ने ट्रैक्टर से जबरन जोत दिया. महिला ने खेत जोतने का विरोध किया तो आरोपी ने घर में घुसकर महिला को पीटा और उसके घर में आग लगा दी. पीड़ित परिवार शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. जोरा पुलिस थाने में सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित परिजन जिला मुख्यालय पहुंचे. (Beaten opposing plowing forcibly) (House set on fire midnight) (victim family complain SP)

House set on fire midnight
जबरन खेत जोतने का विरोध करने पर पिटाई

By

Published : Nov 2, 2022, 6:17 PM IST

मुरैना।आगजनी से पीड़ित कुशवाह परिवार के बेघर सदस्यों ने शिकायत में एसपी को बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले आरोपी नवल कुशवाह ने उनके कब्जे का एक बीघा खेत जबरन जोत लिया. जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने घर में आग लगा दी. एसपी को बताया कि खेत पर दूसरे की जुताई देखकर परिवार की बहू नीतू पत्नी राकेश कुशवाह ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे पीटा, जिससे बहू बेहोश हो गई. परिवार के लोग बचाने आए तो उनको भी पीटा.

जबरन खेत जोतने का विरोध करने पर पिटाई

पीटने के बाद घर में आग लगा दी :शिकायत में कहा गया है कि आरोपी नवल का इतने से भी मन नहीं भरा तो उसने मंगलवार रात रतन लाल के मकान में आग लगा दी, जिससे छप्पर समेत गृहस्थी का पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया. रामरतन के बेटे रामभगत का कहना है कि एक बीघा खेत को उसके बाबा मुरलीधर कुशवाह ओर पिता रतन लाल बरसों से जोतते आए हैं. इस बार पड़ोसी दबंग नवल कुशवाह जोतने पहुंच गया.

जबरन खेत जोतने का विरोध करने पर पिटाई

रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने डॉक्टर से की मारपीट, क्लीनिक में तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी में कैद

पुलिस थाने में नहीं हुई सुनवाई :रामभगत के साथ शिकायत करने आई 7 साल की बेटी अंशिका ने बताया कि घर में नवल ने आग लगा दी. जिससे उनको बाहर सोना पड़ा. रात को रोटी भी नहीं मिली, क्योंकि अनाज नहीं बचा. रामभगत का कहना है कि वो बीती रात में एफआईआर लिखाने जौरा थाने पहुंचे लेकिन पुलिस आगजनी का मुकदमा लिखने को तैयार नहीं थी. सिर्फ साधारण मारपीट की बात कह रही थी. इसलिए शिकायत करने मुरैना आए हैं. (Beaten opposing plowing forcibly) (House set on fire midnight) (victim family complain SP)

ABOUT THE AUTHOR

...view details