मुरैना।शहर में अपने चाचा की शादी में शामिल होने पहुंचे 12 साल के भतीजे की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. हादसा स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अम्बाह बायपास रोड स्थित दद्दा पैलेस गार्डन में सोमवार शाम का है. जब लोगों को पता चला तो उसे तुरंत निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मैरिज गार्डन में इस अव्यवस्था को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
विवाह की रस्मों में व्यस्त था परिवार :मुरैना शहर के बड़ोखर इलाके में रहने वाले यशवंत राठौर के चचेरे भाई पंकज पुत्र मनोज राठौर निवासी सुर्जनपुर हाल बड़ोखर की सोमवार 1 मई को शादी थी. शादी समारोह का आयोजन अम्बाह बायपास रोड स्थित वृंदावन मैरिज गार्डन में होना था. यशवंत अपने 12 साल के बेटे कृष्णा और पत्नी के साथ शादी में शामिल होने पहुंचे. यशवंत और उसकी पत्नी मैरिज गार्डन में चल रही वैवाहिक गतिविधियों में व्यस्त थे. इधर, कृष्णा गार्डन में ही खेल रहा था.