मुरैना।बीते एक माह से सुमावली थाना प्रभारी के खिलाफ पूर्व मंत्री के विधानसभा क्षेत्र सुमावली क्षेत्र से जबरन वसूली, झूठे केसों में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये मांगने जैसी कई शिकायतें SP को मिली हैं. मगर जांच से पहले ही थाना प्रभारी का एक वायरल वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. थाना प्रभारी वीडियो में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए पूर्व मंत्री एंदल सिंह कंसाना पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वायरल वीडियो में थाना प्रभारी बोल रहे हैं कि उनके माता-पिता का साया उठ गया, छोटा भाई भी नहीं रहा, मुझ पर बहुत जिम्मेदारियां हैं. मैं सुमावली थाना प्रभारी मनोज यादव अपने पूरे होशो-हवास में यह वीडियो बना रहा हूँ. मैं फरवरी से सुमावली थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ हूं, तब से अभी तक लगातार पूर्व मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना और उनका लड़का बंकू, गलत काम करवाने के लिए दबाव बनाते रहते हैं. नहीं तो नौकरी लेने और 376 जैसे केस में फंसाने का धमकी देते हैं. (mp minister aindal singh Kansana) (aindal singh Kansana threats police inspector)
ग्वालियर के बीजेपी नेताओं पर भी आरोप: रामनिवास शर्मा जो ग्वालियर के भाजपा नेता हैं, उनका एक डंपर हमने कुछ महीने पहले बिना रायल्टी के जब्त किया था. उसने भी मुझे फोन पर काफी धमकियां दीं और मेरी नौकरी छीनने की धमकी दी. पूर्व मंत्री ऐदल कंषाना ने भी सस्पेंड कराने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक का भी फोन आया था, तो मैंने उनको सारी बात बता दी थी, कि सर यह बिना रायल्टी का है, केस दर्ज कर दिया है. मैं काफी दुखी हूं, क्योंकि यह राजनेता हैं, इनकी पहुंच ऊपर है. मैं एक छोटा कर्मचारी हूं, मां-बाप का साया चला गया है. छोटा भाई ASI था और SP आफिस में पदस्थ था, उसका भी देहांत हो चुका है. छोटे भाई की दो बच्चियों की जिम्मेदारी भी मेरे पास है। (thana prabhari sumawali morena) (morena bjp leader threats policewala)