मुरैना।नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने पटवारी परीक्षाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है, दरअसल उन्होंने कहा कि "मध्यप्रदेश की सरकार परीक्षाओं के नाम पर लाखों रुपए की वसूली कर रही है और उसमें जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में 10 लाख से अधिक पटवारियों को परीक्षा दिला कर पास कराया है, यह सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है."
दोषियों को मच्छरों वाली जेल में भेजेगी कांग्रेस:गोविंद सिंह ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी पटवारी भ्रष्टाचार को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है, साथ ही हमारे भोपाल के जिला अध्यक्ष के साथ सरकार ने इतनी मारपीट कराई है कि उसकी एक आंख खराब हो गई है. भाजपा की सरकार पूरी तरह से प्रदेश में हिटलर की तरह काम कर रही है, उनको प्रजातंत्र पर कोई भरोसा नहीं है. पटवारी परीक्षा में जो भ्रष्टाचार हुआ है, उसमें हम पूरी तरह से न्याय करेंगे. 4 महीने बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तब इस पूरे मामले की जांच कराकर जो दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जेल में भेजने का काम करेंगे. इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें ऐसी जेल में भेजा जाएगा, जहां सबसे ज्यादा मच्छर होंगे."