मुरैना। अब सरकारी विद्यालयों में नागराज भी पढ़ने के लिए आने लगे हैं, यह अजीबोगरीब मामला सबलगढ़ तहसील के छोटी रुनधान गांव का है,जहां पर प्राइमरी स्कूल में सांपों ने अपना घर बना लिया है. हालात ये है कि अब सांप स्कूल के अंदर और यहां पढ़ने वाले बच्चे स्कूल के बाहर बैठते हैं. कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक न तो जर्जर इमारत की ही मरम्मत की गई है और ना ही इन सांपों को वहां से हटाया जा सका है.
मुरैना के सरकारी स्कूल में सांप अंदर और बच्चे बाहर, जानें क्या है पूरा मामला - government school of Morena
मुरैना के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल को सांपो ने अपना घर बना लिया है. जर्जर भवन मरम्मत नहीं होने के चलते कभी भी गिर सकता है. सांप के डर के मारे बच्चे इमारत के भीतर दाखिल होने से भी डरते हैं और बाहर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. देखिए ये खास रिपोर्ट.
स्कूल जाने के नाम से घबराते हैं छात्र
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे सांपों के चलते स्कूल आने से घबराते हैं और जो बच्चे आते भी हैं वह स्कूल के बाहर पेड़ के नीचे पढ़ने के लिए मजबूर हैं. अब तो बच्चे भी अपने प्रदेश के मुखिया मामा जी से इस समस्या को दूर करने की गुहार लगा रहे हैं. वही ग्रामीणों की मानें तो उन्हें भी बच्चों को स्कूल भेजने में डर लगता है. जिसकी वजह से डेढ़ सौ छात्रों वाले विद्यालय में बहुत कम छात्र ही पढ़ने के लिए आते हैं और जो आते भी हैं अब उनके परिजनों को भी उनके साथ आना पड़ता है. परिजनों की मांग है कि प्रशासन इस मामले में जल्द से जल्द कुछ कार्रवाई करें, क्योंकि खौफ के साये में बच्चों का पढ़ना मुश्किल हो रहा है.