मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह का विपक्ष पर हमला, जानिए क्यों की भाजपा की ईस्ट इंडिया कंपनी से तुलना - Congress MLA Govind Singh

कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी पर अक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी सत्ता में रहकर व्यापार कर रही है और हजारों करोड़ रुपए कमीशन के नाम पर बीजेपी आरएसएस पर पहुंच रहे हैं.

MLA and former minister Govind Singh attack on BJP
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह का विपक्ष पर हमला

By

Published : Feb 28, 2022, 3:29 PM IST

मुरैना। पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी के द्वारा कार्यकर्ताओं से सम्मान निधि लेने के मामले को भ्रष्टाचार छुपाने का एक तरीका बताया. गोविंद सिंह ने यह भी आरोप लगाया बीजेपी सत्ता में रहकर व्यापार कर रही है और हजारों करोड़ रुपए कमीशन के नाम पर बीजेपी आरएसएस पर पहुंच रहे हैं.

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह का विपक्ष पर हमला

सम्मान निधि के नाम पर वसूली
कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला बीजेपी के द्वारा कार्यकर्ताओं से सम्मान निधि लेने के मामले को गोविंद सिंह ने बीजेपी के भ्रष्टाचार छुपाने का एक तरीका बताया. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया बीजेपी सत्ता में रहकर व्यापार कर रही है और हजारों करोड़ रुपए कमीशन के नाम पर बीजेपी आरएसएस पर पहुंच रहा है. गोविंद सिंह ने बीजेपी पर सम्मान निधि के नाम पर खुलेआम वसूली करने का आरोप लगाया है. गोविंद सिंह की मानें तो हजारों करोड़ों की विकास कार्य के निर्माण में पांच परसेंट कमीशन बीजेपी और आरएसएस के खाते में जाता है. यही वजह है बीजेपी के संगठनों के बड़े बड़े भवनों का निर्माण हो रहा है.

कांग्रेस नेता विवेक तंखा का BJP पर वार, कहा- नरोत्तम मिश्रा सम्मान के हकदार, बेइज्जती ना करें सरकार!

देश को लूटने का काम कर रही बीजेपी
गोविंद सिंह ने बीजेपी की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से करते हुए कहा कि, जिस तरह से ईस्ट इंडिया कंपनी व्यापार करने के नाम पर भारत में आई और भारत को लूट लिया उसी तरह से बीजेपी भी देश को लूटने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details