मुरैना।शहर के जीवाजीगंज स्थित गर्ग सेवा सदन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार रात प्रबुद्धजन सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री और आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल मौजूद रहे. उन्होंने लाड़ली बहना योजना को महिलाओं के सम्मान की योजना बताया और कहा कि मध्यप्रदेश सरकार 2011 की सामाजिक व आर्थिक गणना के आंकड़ों के आधार पर गरीबों के लिए योजना चला रही है.
लाड़ली बहना योजना की तारीफ :उन्होंने कहा कि जिस दिन गरीबी दूर हो जाएगी, उस दिन ऐसी योजनाएं भी बंद हो जाएंगी. लाड़ली बहना योजना से महिलाएं अपनी जरूरतों को पूरा कर रही हैं. यह योजना हर महिला को पसंद आई. यही इसकी सफलता का उदाहरण है. उन्होंने कहा, कि 2014 से पहले करोड़ों महिलाएं खुले में शौच जाती थीं. ये महिलाओं के सम्मान के खिलाफ था. इस पीड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझा और हर गरीब के घर में शौचालय बनवाया. चूल्हा फूंकते-फूंकते महिलाओं की आंखें खराब हो जाती थीं, उन महिलाओं के लिए गैस सिलेंडर दिए.