मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: केंद्रीय मंत्री SPS बघेल बोले- जिस दिन गरीबी दूर होगी, तभी से मुफ्त की योजनाएं बंद हो जाएंगी - लाड़ली बहना योजना की तारीफ

मुरैना में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा है कि जनहितैषी योजनाएं केवल बीजेपी सरकार दे सकती है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की योजनाओं के लाभ बताए. उन्होंने कहा कि जब गरीबी मिट जाएगी तो मुफ्त की योजनाएं भी बंद हो जाएंगी.

MP Election 2023
जिस दिन गरीबी दूर होगी, तभी से मुफ्त की योजनाएं बंद हो जाएंगी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 11:57 AM IST

मुरैना।शहर के जीवाजीगंज स्थित गर्ग सेवा सदन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार रात प्रबुद्धजन सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री और आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल मौजूद रहे. उन्होंने लाड़ली बहना योजना को महिलाओं के सम्मान की योजना बताया और कहा कि मध्यप्रदेश सरकार 2011 की सामाजिक व आर्थिक गणना के आंकड़ों के आधार पर गरीबों के लिए योजना चला रही है.

लाड़ली बहना योजना की तारीफ :उन्होंने कहा कि जिस दिन गरीबी दूर हो जाएगी, उस दिन ऐसी योजनाएं भी बंद हो जाएंगी. लाड़ली बहना योजना से महिलाएं अपनी जरूरतों को पूरा कर रही हैं. यह योजना हर महिला को पसंद आई. यही इसकी सफलता का उदाहरण है. उन्होंने कहा, कि 2014 से पहले करोड़ों महिलाएं खुले में शौच जाती थीं. ये महिलाओं के सम्मान के खिलाफ था. इस पीड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझा और हर गरीब के घर में शौचालय बनवाया. चूल्हा फूंकते-फूंकते महिलाओं की आंखें खराब हो जाती थीं, उन महिलाओं के लिए गैस सिलेंडर दिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी सरकार की योजनाएं गिनाईं :केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनहितैषी योजनाएं केवल भाजपा जैसी सरकार ही दे सकती है. उन्होंने मध्यप्रदेश व केंद्र सरकार की कई योजनाओं का जिक्र करते हुए उनके लाभ गिनाए. उन्होंने मध्यप्रदेश की राजनीति में बसपा की हालत के सवाल पर कहा कि उनका यूपी में ही एक विधायक बचा है. मध्यप्रदेश में तो यह पार्टी खत्म हो चुकी है. इस दौरान अहिल्या बाई कल्याण बोर्ड के सदस्य राजेंद्र पाल बघेल, पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंषाना, गिर्राज डण्डोतिया, भाजपा जिला अध्यक्ष डा. योगेश पाल गुप्ता आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details