मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Tomar Election Campaign Start : केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनावी मैदान में "हाईकमान का आदेश-दिल्ली की हवा बहुत खा ली, अब दिमनी की खाओ" - विकास के काम गिनाए

मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के कार्यालय के उद्घाटन के बाद बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि हाईकमान का आदेश है कि दिल्ली की हवा बहुत खा ली, अब दिमनी की हवा खाओ. तोमर ने बीजेपी के विकास कार्यों का हवाला दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया. Tomar Election Campaign Start

Tomar Election Campaign Start
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनावी मैदान में

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 9:14 AM IST

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनावी मैदान में

मुरैना।केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है "केंद्रीय नेतृत्व का आदेश है इसलिए में एक नए रूप में आपके बीच आया हूं. अपने पहले भी मुझे दो बार आशीर्वाद देकर अपना जनप्रतिनिधि चुना है. मैं कभी चुनावी वायदा नहीं करता. आज आपको मैं एक ही वचन देता हूं कि आपकी आन-बान और शान को कभी कम नहीं होने दूंगा." रविवार को नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ोखर ओर खुर्द गांव में विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद दिमनी में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. Tomar in Dimni Campaign Start

केंद्रीय मंत्री तोमर ने विकास के काम गिनाए :केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सबसे पहले कार्यकर्ताओ को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. इसके बाद कहा " वोट करने से पहले आप 2003 से पहले का मुरैना देख लेना और फिर 2003 के बाद के मुरैना को देख लेना. कांग्रेस के समय मे घरों में लाइट देखने को नहीं मिलती थी. जो भी विकास कार्य हुए भाजपा के शासनकाल में हुए. चाहे हम बात करें उसैद घाट, मेडिकल कॉलेज, हॉर्टीकल्चर कॉलेज की या फिर 600 बिस्तर के अस्पताल व 132 केवी विद्युत स्टेशनों की, सब भाजपा के शासनकाल में हुए हैं." पूर्वमंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा कि बीजेपी ने चम्बल को डाकूविहीन किया है. तोमर के आने से मुरैना की सभी 6 सीट बीजेपी जीतेगी. विधायक सूबेदार सिंह रजौधा ने कहा कि तोमर के आने से दिमनी में विकास की कमी नहीं रहेगी. Tomar in Dimni Campaign Start

ये खबरें भी पढ़ें...

सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर कसा तंज :मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा " हम विकास के लिए कमलनाथ की तरह पैसों का रोना नहीं रोते. उनके पास जब भी कांग्रेस विधायक विकास के लिए पैसे मांगने जाते थे, वे रोते रहते थे. इसलिए विधायक उनको छोड़कर विकास करने वालों के साथ आ गए. कांग्रेस ने छात्रों के लैपटॉप, साइकिल, कन्याओं के विवाह की राशि तथा संबल योजना तक बंद कर दी थी." उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर एक बेहतरीन नेता ही नहीं बल्कि भावनात्मक इंसान भी हैं. इसलिए उनके चुनाव में प्रत्येक व्यक्ति नरेंद्र सिंह बन जाए. उनको भारी मतों से चुनाव में विजयी बनाएं. Tomar in Dimni Campaign Start

ABOUT THE AUTHOR

...view details