मुरैना।"मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चुनाव से पहले जनता को गुमराह करने के लिए नित्य नई घोषणाएं कर रहे हैं, लाडली बहना योजना भी इसी का एक उदाहरण है. कांग्रेस ने महिलाओं की भलाई और उत्थान के लिए कर्नाटक व छत्तीसगढ़ में योजनाएं शुरू की थी, लेकिन बीजेपी इसकी नकल करते हुए बोली लगाकर महिलाओं को खरीदने का काम कर रही है. यह लोकतंत्र के साथ नाइंसाफी है, भाजपा ने 18 साल के कार्यकाल में ढाई सैकड़ा घोटाले किये हैं. कांग्रेस जन आक्रोश रैली के माध्यम से जनता के बीच पहुंचकर इन घोटालों की पोल खोलेगी." यह बात कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुमा आचार्य ने आज मुरैना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही.
कांग्रेस का भाजपा पर तंज:कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुमा आचार्य सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना आईं थीं, जहां उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि "मेंने 24 साल एयरफोर्स में नौकरी करने के बाद रणनीति में कदम रखा है, कांग्रेस की विचार धारा तथा जनकल्याणकारी योजनाएं हमेशा गरीब-मजदूरों के हित के लिए रही हैं. भाजपा का उद्देश्य सिर्फ बेईमानी व भ्र्ष्टाचार करना रहा है, यही वजह रही है कि किसी सरकारी संस्थान की जगह हो या अन्य गैर सरकारी, बीजेपी ने कौड़ियों के दामों में अपने चहेतों को बेच दी है." उन्होंने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "जो काम कुछ महीनों में पूरे हो सकते थे, बीजेपी उसे 18 साल में भी पूरा नहीं कर पाई है. अब चुनाव से ठीक 4 महीने पहले उनको लाडली बहनों की याद आ रही है. मामा शिवराज सिंह को अपने सिंघासन की नींव हिलती हुई नजर आ रही है, इसलिए वे अब नित्य नई घोषणाएं कर रहे है."