मुरैना। मुरैना विधानसभा में राजनीतिक पार्टियों की लड़ाई अब पूरी तरह से सामाजिक रंग लेती हुई दिखाई दे रही है. आज यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रही है. इस वीडियो में जनसंपर्क के दौरान जब दो राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी आमने-सामने हुए तो, बडे ही आत्मीय भाव के साथ मिले. यही नहीं एक प्रत्याशी ने पैर हुए तो झट से दूसरे प्रत्याशी के पिता ने उनको आशीर्वाद दे दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जहां राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट होने लगी है तो वही जनता के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
रुस्तम सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी की हुई मुलाकात:जानकारी के अनुसार मुरैना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर और बीएसपी प्रत्याशी ताकेश रुस्तम सिंह रविवार सुबह अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क करने निकले थे. जनसंपर्क करते हुए दोनों दौरावली गांव में पहुंच गए. यहां पर दोनों का आमना-सामना हुआ तो बड़े ही आत्मीय भाव के साथ मिले. बीएसपी प्रत्याशी राकेश गुर्जर के पिता रुस्तम सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी से बड़े ही आत्मीय भाव के साथ कहा कि, तुम मेरे दोस्त के बेटे हो. तुमसे मेरी कोई लड़ाई नहीं है. मेरी लड़ाई तो बीजेपी प्रत्याशी से है. बीजेपी ने हमको कुछ समझा ही नहीं, इसलिए टिकट नहीं दिया. हम बीजेपी प्रत्याशी को बता देंगे कि, वो कहां और हम कहां. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है.