मुरैना।मध्य प्रदेश विधानाभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे नेताओं ने आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू कर दी है. इसी आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के बीच गुरुवार को सबलगढ़ विधायक का एक बयान सामने आया है. इसमें विधायक ने पूर्व मंत्री एदल सिंह कंसाना सहित कुछ अन्य जनप्रतिनिधियों पर कांग्रेस में शामिल होने के लिए पार्टी कार्यालय के चक्कर काटने का आरोप लगाया है.
बैजनाथ कुशवाह के बयान से मची खलबलीःजानकारी के अनुसार सबलगढ़ विधानाभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के तहत एक बयान जारी कर चंबल-अंचल की राजनीति में खलबली मचा दी है. विधायक बैजनाथ कुशवाह ने अपनी पार्टी का झंडा बुलंद करते हुए कहा है कि, ''आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. यह बात बीजेपी नेता भलीभांति जानते हैं. इसी डर से भाजपा नेताओं ने अभी से कांग्रेस ज्वाइन करने की कवायद शुरू कर दी है.''