मुरैना। जिले में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, फिलहाल ताजा मामाला जनपद पहाडगढ़ के गुल्लाखेड़ा गांव में से सामने आया है जहां पिछले 15 दिनों में 100 से ज्यादा लोग डेंगू से संक्रमित हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि "हम बीमारी से जूझ रहे हैं, लेकिन अभी तक हमें उचित इलाज नहीं मिला है. इसकी शिकायत हमने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) पहाड़गढ़ से भी की थी, लेकिन अभी तक ना तो कोई जांच टाम आई और ना ही हमें अच्छा इलाज मिला." फिलहाल सीएमएचओ का कहना है कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी, अगर ऐसा है तो जिम्मेदारों के खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी किया जाएगा.
शिकायत करने पर भी नहीं हुई कार्रवाई:डेंगू से पीड़ित एक मरीज के परिजन हितेंद्र कुशवाह कहते हैं कि "गांव में डेंगू की बीमारी फैली हुई है, 100 से ज्यादा लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं, लेकिन कोई डॉक्टर की टीम हमारे मरीज को देखने नहीं आई. हमारा मरीज 15 से 20 दिनों से बीमार है, लेकिन सरकारी लोगों को इसकी सुध ही नहीं है. हम लोगों ने शिकायत भी की, लेकिन कोई समस्या का समाधान करने के लिए तैयार नहीं है." एक अन्य मरीज लाल कुशवाह बताते हैं कि "गांव में बीमारी फैल रही है, लेकिन यहां ना तो डॉक्टर आए और ना ही बेहतर इलाज नहीं, हमने गांव के सरपंच को सूचना पहुंचाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई."