मुरैना।बीती 30 दिसंबर 2022 की रात गोपालपुरा की वीडियो वाली गली में रहने वाली बीजेपी की महिला नेत्री भावना जालौन के घर पर दो बदमाशों ने कट्टे से फायरिंग किया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. पुलिस ने इस मामले में महिला नेत्री की रिपोर्ट पर दोनों बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की पहचान कर उनकी घेराबंदी शुरू कर दी थी.
10 हजार का था इनाम :पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने उनके सिर पर 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा कर दी थी. कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन को सोमवार दोपहर सूचना मिली कि महिला नेत्री के घर पर फायरिंग करने वाले बदमाश जिम चौराहे के पास घूम रहे हैं. सूचना पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया. पकड़े गए बदमाशों के नाम रामलखन जाटव और उसका साथी दीपा उर्फ दीपक जाटव हैं. एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि रामलखन जाटव आदतन अपराधी है. उसके सिर पर पहले से ही 18 मामले दर्ज हैं. आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते महिला नेत्री के घर पर फायरिंग की थी.