मुरैना/उज्जैन/झाबुआ।मुरैना में कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन करने के दौरान कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से तानाशाह हो गई है. विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों से सरकार भाग रही है. जब भी विपक्ष का सांसद कोई मुद्दे को उठाता है तो उसका मुंह बंद करने की कोशिश मोदी सरकार द्वारा की जाती है. इसी का परिणाम है कि पिछले कुछ दिनों में मोदी सरकार ने लोकसमा एवं राज्यसभा से 147 सांसदों को निलंबित कर दिया और इसके बाद मनचाहे बिल मंजूर किए जा रहे हैं. इसे कांग्रेस पार्टी सहन नहीं करेगी और सड़कों पर आंदोलन करेगी. राज्यपाल के नाम ज्ञापन देते समय ग्रामीण जिला अध्यक्ष मधुराज सिंह एवं शहर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सड़क पर लड़ाई लड़ेगी. MP Demonstration of Congress leaders
मोदी सरकार पर आरोपों की बौछार :ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई, बेरोजगारी एवं बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर विपक्ष की बात सुनने को तैयार नहीं है. विपक्ष लगातार लोकसभा एवं राज्यसभा में अपनी आवाज बुलंद कर रहा है. लेकिन लोकसभा एवं राज्यसभा में बैठे सांसदों को सत्ता के इशारे पर लगातार निलंबित किया जा रहा है. इसे पूरा देश देख रहा है, यह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस ने राज्यपाल से मांग की है कि केन्द्र की भाजपा सरकार के इशारे पर जो 147 सांसदों को निलंबित किया है, उन्हें बहाल करवाएं. MP Demonstration of Congress leaders