मुरैना।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा के 18 साल के कार्यकाल को जनता ने बखूबी देख लिया है. बीजेपी ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार के सिवाय कोई दूसरा काम नहीं किया. आज प्रदेश की पहचान भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के रूप में हो रही है. भ्रष्टाचार की वजह से कोई उद्योगपति यहां पर निवेश नहीं करना चाहता है. मुख्यमंत्री हर महीने झूठी घोषणाएं कर बेरोजगारों को नई नौकरियां देने का ऐलान करते हैं. आज पूरे प्रदेश में करीब 1 करोड़ बेरोजगार युवाओं की फौज खड़ी हो गई है. उन्होंने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि, नई नौकरी तो छोड़िए पुरानी नौकरियों में रिक्त पड़े पदों को ही भर दीजिये, इससे बेरोजगारी का बोझ हल्का हो जाएगा.
युवाओं को रोजगार देंगे :पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को मुरैना जिले में जन आक्रोश रैली में बोल रहे थे. मुरैना जिले की अम्बाह विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार की बेरुखी के चलते विकास की दृष्टि से मुरैना जिला काफी पिछड़ा है. यहां पर किसान, फौज व मजदूरों के अलावा कुछ नहीं है. पढ़े-लिखे युवा रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में भटक रहे हैं. यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो चंबल में रेत खदानों की लीज तथा उद्योग स्थापित कर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे.